Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादहरियाणा

जुलाई माह से सभी जिलों में सस्ते राशन की सप्लाई का सिस्टम व बायोमीट्रिक मशीनों पर ऑनलाइन हो जायेगी पीडीएस प्रणाली

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 जून: हरियाणा सरकार द्वारा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के माध्यम से आगामी जुलाई माह के अंत तक सभी जिलों में सस्ते राशन की सप्लाई का सिस्टम बायोमीट्रिक मशीनों पर ऑनलाइन, आटोमैटिक व पारदर्शी कर दिया जायेगा।
इस आशय की जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएस प्रसाद ने स्थानीय सैक्टर-12 में लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर स्थित जिला प्रशासन के कान्फ्रैंस हाल में इस सम्बन्ध में आयोजित की गई अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में उपायुक्त समीरपाल सरो, फरीदाबाद नगर-निगम की महापौर सुमन बाला व उप महापौर मनमोहन गर्ग, नगर-निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, खाद्य एवं पूर्ति विभाग के उपनिदेशक एनके मित्तल व जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक कुशलपाल बूरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसएस प्रसाद ने कहा कि इस नए सिस्टम के तहत कोई भी उपभोक्ता अपना आधार नम्बर क्रॉस रिवाइज पर बायोमीट्रिक के माध्यम से दर्ज करा सकता है। आटोमेशन सिस्टम मई 2017 से शुरू हुआ है जोकि अब तक 15 जिलों में पूरा किया जा चुका है। फरीदाबाद 16वां जिला है और जुलाई माह के अंत तक सभी जिलों में यह सिस्टम पूरा हो जायेगा। हरियाणा पूरे देश का ऐसा राज्य होगा जिसमें कि यह प्रणाली सभी राज्यों से पहले शुरू की गई है। इसके तहत उपभोक्ता जैसे ही बायोमीट्रिक मशीन पर अपना अंगूठा लगायेगा तो उसका राशनकार्ड मशीन पर स्वत: खुल जायेगा और उसके राशन की सभी एंट्रीज सपष्ट रूप में सामने आ जायेंगी। इस सिस्टम के परिणाम स्वरूप भविष्य में डिपोधारक की मनमानी नहीं चलेगी। बल्कि उपभोक्ता ही अपनी मर्जी का मालिक होगा और वह अपने जिले के अलावा अन्य जिलों में स्थित किसी भी राशन डिपो से अपनी सुविधा के अनुसार राशन ले सकेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में पूरे प्रदेश में यह प्रणाली कम्पलीट हो जाने के उपरान्त सम्भवत: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ही इसका उद्घाटन करवाया जाये।
इस मौके पर प्रसाद ने कहा कि पहले उनका विभाग सर्वर के मामले में केवल एनआईसी पर निर्भर होता था परन्तु अब उनके विभाग ने अपना सर्वर इजात कर लिया है। अत: अब किसी प्रकार की निर्भरता न होने से जन वितरण प्रणाली और अधिक तेज व सुदृढ़ हो सकती है। उन्होंने बताया की अब तक प्रदेश में लगभग 64 हजार लोग पोर्टेबल राशन सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इसके तहत गोदाम से राशन निकलते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर तुरन्त एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त हो जायेगी। जिससे कि उसे अपना राशन प्राप्त करने में आसानी होगी।
उपायुक्त सरो ने एसीएस प्रसाद का फरीदाबाद में पधारने पर जिला प्रशासन की ओर से स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे कि जिले में भी पीडीएस प्रणाली शत-प्रतिशत रूप में पारदर्शी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जिले में 2 लाख 46 हजार राशन कार्डों से लगभग 11 लाख उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। इस सिस्टम के अन्तर्गत कैशलेस सुविधा को प्राथमिकता देना भी सराहनीय कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कैरोसिन मुक्त घोषित करने के परिणाम स्वरूप जिले में भी मिट्टी के तेल की सप्लाई बंद हो चुकी है और जरूरतमंद गरीब परिवारों को नि:शुल्क कुकिंग गैस कनैक्शन सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर बैठक में तिगांव क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्य एवं नचैली के सरपंच सुधीर नागर-निगम के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, सरपंच रामसिंह नेता जी, मंजूबाला भाटी, अंजू यादव व बिल्लू पलवली सहीत जिला के सभी सरपंच, जिला पार्षद, नगर-निगम पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा सम्बन्धित अधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Related posts

Modern Delhi Public School staged a Musical Presentation Namami Gange

Metro Plus

शील मधुर ने कहा युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार का प्रशिक्षण जरूरी

Metro Plus

एमएएफ ने दिए कर्मचारियों को दिए प्राथमिक चिकित्सा के गुर

Metro Plus