डिजनी होम नसर्री एंड किड्स क्लब में किया गया समर कैंप का आयोजन
मैट्रो प्लस से मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 26 जून: डिजनी होम नसर्री एंड किड्स क्लब ब्राह्मण वाड़ा में गर्मियों की छुट्टियों के अवसर पर बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बच्चों को डांस, सिगिंग, कलरिंग, ऑर्ट एंड क्राफ्ट आदि जैसी गतिविधियां करवाई गई। कैम्प मेें 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। इस समर कैंप में अंशिका, पार्थ, जयंत, आध्या, परी, पीहू आदि लगभग 26 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक गर्ग, मोहित गुप्ता, योगेश गर्ग, रजनी, पवन के अलावा स्कूल स्टॉफ ने अपनी भूमिका अदा की।
बच्चों ने समर कैंप को बहुत पसंद किया जिसमें उन्होंने अपने हुनर को दर्शाया। इस प्रकार समर कैंप के बच्चों के 24 दिन पूरे हो गए। 25 दिवसीय इस समर कैंप के समापन पर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डिजनी स्कूल के अलावा और भी विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार समर कैंप के समापन के बाद स्कूल में टैलेंट हंट-डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 60 बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन दिखाया। कार्यक्रम में किसी ने कला डांस तो किसी ने कलरिंग में तो किसी ने रैंमस और स्टोरी सुनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
डिजनी होम नसर्री एंड किड्स क्लब के इस कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखते हुए जिन-जिन बच्चों ने स्कूल वालों का दिल जीता उन बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार ईनाम वितरित किए गए।