Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विधानसभा चुनावों में जीएसटी का डंका बजायेगी मोदी सरकार

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर/ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जुलाई: भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी टैक्स क्रांति यानी जीएसटी लागू कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने संसद भवन में एक साथ बटन के जरिए घंटी बजाकर इसे विधिवत लागू किये जाने की घोषणा की सेंट्रल हाल में आयोजित जीएसटी के भव्य लॉन्चिंग समारोह को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने सम्बोधन में कहा कि जीएसटी लागू हो जाने के बाद देश तरक्की के रास्ते पर तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर वित्त मंत्री जेटली ने जीएसटी को पारित कराने के लिए देश के तमाम राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ये भी कहा कि जीएसटी लागू करने से पहले जीएसटी काउंसिल की 18 बार बैठक हुई। इसमें सभी राजनीतिक दलों ने सहयोग दिया। जीएसटी लागू करने के संकल्प और राजनीतिक दलों का सहयोग काफी अहम रहा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी हम सबकी साझी विरासत है। उन्होंने कहा की ये एक संयोग है कि भगवत गीता के भी 18 अध्याय हैं और जीएसटी की भी 18 बैठकें होने के बाद इसे लागू किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार में असंतुलन को खत्म होगा। उन्होंने ये भी कहा कि जीएसटी न्यू इंडिया की टैक्स व्यवस्था है। यह डिजिटल इंडिया की टैक्स व्यवस्था है और यह अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा सुधार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि अब वन नेशन वन टैक्स के तहत ईटानगर से लेकर गंगानगर तक और लद्दाख से लक्षद्वीप तक पूरे देश में एक ही टैक्स  लगेगा। जीएसटी ऐसी व्यवस्था है जो ईमानदारी को अवसर देती है। टैक्स चोरी को रोकने के साथ काले धन पर रोक लगाती है। टैक्स टेररिज्म और इंस्पेक्टर राज का खात्मा भी जीएसटी की इस व्यवस्था से होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि उन्हें GST के लागू होने की पूरी उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि इसके जरिए महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीद है। मोदी सरकार ने जिस तरह से जीएसटी को आधी रात को लागू करने के लिए संसद भवन में भव्य आयोजन किया हैं उससे साफ हैं कि मोदी सरकार और बीजेपी जीएसटी को अर्थव्यवस्था में टैक्स से आज़ादी की संज्ञा देकर आने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कैश करने की रणनीति बनाना भी शुरू कर दी है।


Related posts

समाधान शिविर में SDM शिखा ने किया जन-समस्याओं का समाधान

Metro Plus

अवैध निर्माण व कब्जों का हब बना बडख़ल विधानसभा क्षेत्र, NH-5 में बेखौफ हो रहे हैं अवैध निर्माण व कब्जे

Metro Plus

Dr. Sumita Misra addressing a press conference organized to announce the 3rd edition of Chandigarh

Metro Plus