मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 जुलाई: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 23 और 24 को फरीदाबाद में ही रहकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसे देखते हुए नगर-निगम अधिकारियों के पसीने छूटने लग गए हैं। जिस दिन सीएम आ रहे हैं। उसके आस-पास बारिश होने की संभावना है। सीएम सैक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस पर अधिकारियों की मीटिंग लेंगे लेकिन सर्किट हाउस रोड पर ही सबसे ज्यादा जलभराव होता है। इसलिए निगम कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कहीं पर भी जलभराव नहीं होना चाहिए।
कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सीएम
सूत्रों के अनुसार सीएम सैक्टर-14 में होने वाली आरएसएस की मीटिंग में हिस्सा लेने आ रहे हैं। इस दौरान एफआईए द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में भी वह भाग लेंगे। दो दिवसीय ठहराव के चलते सीएम पूरे जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी भी लेंगे। साथ ही वह आम लोगों से योजनाओं के बारे में फीडबैक भी ले सकते हैं। सीएम के एडीसी रजनीश गर्ग द्वारा निगम में भेजे गए लेटर में बताया गया है कि सभी विकास कार्य, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, आवारा पशु मुक्त अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ हेल्थ से सबंधित, आरटीए, एसडीएम ऑफिस से सबंधित, नगर-निगम, हुड्डा, बीएंडआर, एजुकेशन, सीएम अनाउंसमेंट, सीएम विंडो, स्वच्छ भारत मिशन, स्कूलों का वार्षिक परिणाम, खुले में शौचमुक्त फरीदाबाद सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
निगम ने लगाई पूरी ताकत
बरसात के बाद निगम अफसरों की लापरवाही से सैक्टर-16 सहित आस-पास के इलाकों में दो दिन तक पानी भरा रहा था। जबकि यहां प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल सहित कई नामी-गिरामी लोग भी रहते हैं। उस समय तीसरे दिन यहां रहने वाले लोगों को राहत मिल सकी थी। इसलिए अब अगर 23 या 24 जुलाई को बरसात हुई तो हालात खराब हो जाएंगे। इसलिए निगम कमिश्नर खुद मॉनिटरिंग कर रही हैं। सीवर लाइनों को साफ कराने के लिए कहा गया है। पानी की निकासी के इंतजाम करने के निर्देश भी एसडीओ व जेई को दिए गए हैं। निगम के चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर को भी सुपरविजन में लगाया गया है।