Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट आज मनाएगा तीज उत्सव

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 जुलाई: प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सावन के इस महीने में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आज 26 जुलाई को सैक्टर-11डी स्थित मिलन वाटिका होटल में होने जा रहे इस तीज समारोह में डांस इंडिया डांस परफोरमर पंकज मारवाड़ी मुख्य तौर पर मौजूद होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रोत्साहन की प्रधान मधु गुप्ता तथा उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट की सदस्यों के लिए इस तीज उत्सव मेले में राखी, गिफ्ट आदि विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा तम्बोला जैसे गेम खिलाकर उनका मनोरंजन भी किया जाएगा। वहीं क्लब की सदस्यों द्वारा स्किट, डांस आदि कई प्रकार की परर्फोमेंस भी प्रस्तुत की जाएगीं।

 



Related posts

कृष्णपाल गुर्जर की खुल सकती है लाटरी! जानिए कैसे?

Metro Plus

Vidyasagar International ने ओलिंपिक हॉकी पदक की जीत का जश्न मनाया

Metro Plus

Advanced Education के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

Metro Plus