Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट आज मनाएगा तीज उत्सव

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 जुलाई: प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सावन के इस महीने में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आज 26 जुलाई को सैक्टर-11डी स्थित मिलन वाटिका होटल में होने जा रहे इस तीज समारोह में डांस इंडिया डांस परफोरमर पंकज मारवाड़ी मुख्य तौर पर मौजूद होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रोत्साहन की प्रधान मधु गुप्ता तथा उपाध्यक्ष नम्रता मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट की सदस्यों के लिए इस तीज उत्सव मेले में राखी, गिफ्ट आदि विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा तम्बोला जैसे गेम खिलाकर उनका मनोरंजन भी किया जाएगा। वहीं क्लब की सदस्यों द्वारा स्किट, डांस आदि कई प्रकार की परर्फोमेंस भी प्रस्तुत की जाएगीं।

 


Related posts

Kl Mehta Dayanand स्कूल में स्वर्णजंयती समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus

मेडिचेक अस्पताल के संस्थापक डॉ.आर.एस.वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

Metro Plus

ब्रांडेड शोरूम पर मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर मिलेगी विशेष छूट! देखें कहां-कहां?

Metro Plus