Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 18वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 7 व 8 अक्टूबर को होगा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 अगस्त: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति की मीटिंग में निश्चित किया गया कि 18वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 7 व 8 अक्टूबर-2017 को महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। इसके लिए 100 पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद, पलवल, होडल, मेवात, यू.पी. व एनसीआर में बनाए गए हैं।
समिति के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि युवतियों का पंजीकरण नि:शुल्क किया जा रहा है जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, ग्रेजुएट, विकलांग, तलाकशुदा, एमबीए पढ़े-लिखे आदि युवक युवतियों के रजिस्ट्रेशन किये जाएंगे। महासचिव संजीव कुशवाहा मौर्य ने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि परिचय सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लें।
मीटिंग में मुख्य रूप से संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उप-प्रधान तेजपाल गर्ग, युगल मित्तल, बलराज गुप्ता, जे.पी. बंसल, पी.सी. गुप्ता, उप-प्रधान जीडी गोयल, केदारनाथ अग्रवाल, विजय बंसल, सचिव एलडी सिंघल, पवन गर्ग, बालकिशन मंगला, आईसी मित्तल, एसपी गुप्ता, शिवकुमार मंगला, प्रचार सचिव पं० मनीष शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल लेखा निरीक्षक, शिव प्रसाद मुनीम, राम गोपाल कंसल आदि उपस्थित थे।


Related posts

Hon’ble Mr. Justice S.J. Vazifdar, Acting Chief Justice of Punjab and Haryana High Court administering the oath to 14 permanent Judges of Punjab and Haryana High Court at Chandigarh

Metro Plus

MCF के NH-1D पार्क का मुद्दा गर्माया, दीवाली बाद फूट सकता है सीलिंग/कब्जे का बम?

Metro Plus

फरीदाबाद करे एशियन खेलों की मेजबानी ऐसा करूंगा प्रयास: राजेश नागर

Metro Plus