Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गुमशुदा बच्चों को ढूंढने में फरीदाबाद पुलिस हरियाणा में दूसरे नंबर पर

मिसिंग पर्सन सैल व फरीदाबाद पुलिस ने मिलकर लौटाई 411 बच्चों व उनके मां-बाप के चहरे पर मुस्कान
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 अगस्त: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 1 से 31 जुलाई तक ऑपरेशन मुस्कान अभियान पूरे भारत में चलाया गया था। इस अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने लावारिस व गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता का पता लगा बाल कल्याण समिति के माध्यम से उनके माता-पिता के हवाले किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ० हनीफ कुरैशी ने फरीदाबाद जिले के सभी अधिकारियों की मीटिंग कर ज्यादा से ज्यादा बच्चे ढूंढने के निर्देश दिए थे। पुलिस आयुक्त ने एसीपी क्राईम राजेश चेची को ऑपरेशन मुस्कान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। अशोक आर.आई. फरीदाबाद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। पुलिस आयुक्त ने इस अभियान के लिए सभी पुलिस उपायुक्त को कहा था कि वो अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में थाना स्तर पर दो-दो कर्मचारियों की टीम बनाकर ऑपरेशन को सफल बनाएगें।
पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने बताया कि अभियान के दौरान फरीदाबाद पुलिस व मिसिंग प्रसन सैल ने विशेष प्रयास करके 411 लावारिस गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता के हवाले कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस के लिए यह गर्व की बात है कि पूरे हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है।
ऑपरेशन मुस्कान के नोडल अधिकारी राजेश चेची ने बताया कि 411 बच्चों में 77 लड़के व 2 लड़की हरियाणा राज्य से है व 310 लड़के व 22 लड़कियां दुसरे प्रदेश से है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस व मिसिंग प्रसन सैल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।



Related posts

Kundan Green Valley स्कूल में शुरू हुई डिस्ट्रिक्ट गेम शूटिंग प्रतियोगिता।

Metro Plus

महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए: शारदा राठौर

Metro Plus

रोटरी ने बनाया है दुनिया को पोलियोमुक्त: डा० सुब्रहमनयम

Metro Plus