मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 अगस्त: रक्षाबंधन के पर्व पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। जहां बालिकाओं ने अपनी रक्षा का वचन मांगते हुए अपने सहपाठी भाईयों को रक्षासूत्र बांधा तो वहीं भाईयों ने भी चॉकलेट व अन्य उपहार देकर बहनों को रक्षा का वचन दिया।
इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के लिए कार्ड डिजाइन एवं राखी डिजाइन करने जैसी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्कूल में छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा बच्चों ने सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। कक्षा की शिक्षिकाओं ने बच्चों को रक्षाबंधन की कहानी सुनाई।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने रक्षाबंधन के त्यौहार का महत्व समझाते हुए बताया कि यह सिर्फ राखी बांधने और उपहार लेने का त्यौहार नहीं है। इस पर्व पर सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ लेनी चाहिए। त्यौहार के इतिहास के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है। यहां विभिन्न प्रकार के त्यौहार मनाए जाते हैं। हर त्यौहार अपना विशेष महत्त्व रखता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्यौहार है।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण मास में ऋषिगण आश्रम में रहकर अध्ययन और यज्ञ करते थे। श्रावण-पूर्णिमा को मासिक यज्ञ की पूर्णाहुति होती थी। यज्ञ की समाप्ति पर यजमानों और शिष्यों को रक्षा-सूत्र बांधने की प्रथा थी। इसलिए इसका नाम रक्षाबंधन प्रचलित हुआ। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए ब्राह्मण आज भी अपने यजमानों को रक्षा-सूत्र बांधते हैं तभी से इसी रक्षा-सूत्र को राखी कहा जाने लगा।
इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पारिवारिक समागम और मेल-मिलाप बढ़ाने वाला त्यौहार है। रक्षाबंधन पर परिवार के सभी सदस्य इकट्ठे होते हैं। विवाहित बहनें अपने मायके वालों से मिलने तथा भाई को राखी बांधने आती हैं। उनके मन में बचपन की यादें सजीव हो जाती हैं। इस तरह पारिवारिक सबंधों में रिश्तों के प्रति मिठास आती है। रक्षाबंधन का त्यौहार समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य करता है। संसार भर में यह अनूठा पर्व है। इसमें हमें देश की प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। स्कूल के अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, शम्मी यादव, योगेश चौहान एवं अन्य स्टॉफ व गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ त्यौहार को बहुत उत्साह से मनाया।
previous post