मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 8 अगस्त: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के12वीं कक्षा के छात्र दीपांश जोशी ने NEET-2017 की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। दीपांश ने 97.54 प्रतिशत के साथ उत्तराखंड राज्य में 894वां स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशिबाला ने दीपांश की सराहनीय सफलता के लिए उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। वहीं दीपांश के माता-पिता ने स्कूल के सभी स्टॉफजनों और शिक्षकों का धन्यवाद किया जिन्होंने कि अपने मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन की मदद से दीपांश को इस परीक्षा मे सफलता दिलवाई।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या शशिबाला ने कहा कि छात्र अपनी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं और इसलिए छात्रों को अपने लक्ष्य की तरफ उत्साह और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए।