Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के युवाओं में दिखा उत्साह

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 अगस्त: सैक्टर-21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस बहुत ही रचनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। ज्ञात होकि हॉमर्टन ग्रामर स्कूल यूनेस्कों से संबंध फरीदाबाद का एकमात्र रचनात्मक कार्यक्रम करने वाला स्कूल है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2017 की मूल भावना युवाओं की शांति निर्माण में भागीदारी है। इसी को लेकर युवाओं को शांति और सुरक्षा का महत्व समझाने के लिए और उन्हें अपने दायित्वों को पूरा करने की प्रेरणा देने के लिए स्कूल के छात्रों को अनेक कार्यक्रमों को करने की चेतना का विकास किया गया।
इस मौके पर कक्षा 10वीं से 12वीं तक के छात्रों द्वारा प्रेरणादायक नाटकों का मंचन फरीदाबाद में तीन नम्बर स्थित सरकारी विद्यालय में जाकर किया जिसकी बड़ी प्रशंसा हुई है। विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र समूहों द्वारा विश्व में शांति विस्तार के लिए अनेकानेक लोगों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों का ब्यौरा एकत्र कर उन्हें सभी छात्रों के बीच प्रस्तुत किया। प्रसि नोबल शांति पुरस्कार, विजेता यूसुपफ मलाला करजई और कैलाश सत्यार्थी के प्रेरक भाषण के अंशों पर आधारित एक कार्यक्रम स्कूल की हैड गर्ल और हैड बॉय द्वारा स्कूल एसेम्बली में प्रस्तुत किया गया।
निश्चित रूप से आज भारत का कश्मीर शांति की अवधारणा से बहुत दूर एक पक्षी होता दिख रहा है। कमोवेश यही हालात पिफलस्तीन, सीरिया और इराक में हैं, जिन्हें लेकर आज दुनिया के बहुत से देश चिंतित और दुखी हैं क्योंकि आज के युवा अपनी निर्माणा दिशा चेतना से भटक कर षडयंत्रों का शिकार हो रहे हैं।

 


Related posts

जीएस त्यागी बने एफएसआईए के प्रधान

Metro Plus

महिला दिवस पर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के लिए छात्राओं ने किया रक्तदान

Metro Plus

Faridabad की जनता सरकारी योजनाओं का जमकर उठाए लाभ: DC Yashpal

Metro Plus