Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

आशा ज्योति विद्यापीठ में बच्चों के माता-पिताओं ने तिरंगा झंडा फहराया

आजादी को प्राप्त करने के लिए अनेक देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहूतियां दी: सत्यवीर डागर
आशा ज्योति विद्यापीठ बच्चों के लिए एक खुशी भरा वातावरण प्रदान कर रहा है: विधु ग्रोवर
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,16 अगस्त: आशा ज्योति विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम में किसी मुख्य अतिथि ने नहीं बल्कि मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों के माता-पिताओं नेे तिरंगा झंडा फहराया और सलामी दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कविता, देशभक्ति गीत, देशभक्ति नाटक, लड़कियों ने राजस्थानी व हरियाणी फिल्मी गीतों पर नृत्य किया और लड़कों ने पंजाबी गानों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपना नृत्य दिखाकर वहां आए हुए सभी दर्शकों का मन-मोह लिया।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर डागर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आजादी को प्राप्त करने के लिए अनेक देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहूतियां दे दी, तब जाकर हमें यह आजादी मिली।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या विधु ग्रोवर ने इन पंक्तियों को सुनाते हुए कहा कि 15 अगस्त पर हम सब यह व्रत धारण धरें, जननी जन्मभूमि की खातिर अपना सब कुछ बारें अपना सब कुछ बारें। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को यह नहीं सोचना चाहिए कि देश ने हमें क्या दिया बल्कि यह सोचना चाहिए हम देश के लिए क्या कर सकते हैं। श्रीमति ग्रोवर ने बताया कि प्रत्येक बच्चें में कोई न कोई प्रतिभा होती है, जो देश की उन्नति व तरक्की में अपना योगदान देते हैं।
इस मौके पर विद्यालय में बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे पतंग उड़ान, खो-खो, कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता आदि जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह, उमंग के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से सिद्वार्थ, लक्ष्य, हितेश, कुमकुम, निशंात व कक्षा चौथी से शुभम, प्रेरणा, प्रतिभा, अमनदीप, कक्षा 5वीं से हर्ष, कृतिका,व कक्षा 7वीं से खुशी, कक्षा 8वीं से रजनी व पतंग उड़ान में अर्जुन आदि बच्चें विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी रहे।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या ने कहा कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनकी ओंतरिक प्रतिभाओं को पहचाना गया। हमें विश्वास है कि हम बच्चों के लिए एक खुशी भरा वातावरण प्रदान कर रहे हैं।   


Related posts

FMS में मदर्स डे का आयोजन किया गया

Metro Plus

कांग्रेसी नेता एडवोकेट राजेश तेवतिया ने साधा वकीलों से सम्पर्क

Metro Plus

युवा आगाज संगठन ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को सौंपा ज्ञापन

Metro Plus