Metro Plus News
Uncategorizedरोटरीवीडियोहरियाणा

रोटरी क्लब में फैलोशिप और प्रोजेक्ट्स पर रहेगा जोर: नवीन गुप्ता

मैट्रो प्लस से ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, अगस्त: रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीयल टाऊन द्वारा अपनी पहली जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) का आयोजन होटल डिलाईट में किया जिसमें रोटरी के असिस्टेंट गर्वनर डॉ.आर.एस.वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। क्लब प्रधान नवीन गुप्ता सहित क्लब के सचिव डॉ.सुमित वर्मा तथा कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर भी इस अवसर पर मंचासीन थे। मीटिंग की थीम स्वतंत्रता दिवस के ऊपर रखी गई थी जहां क्लब के सदस्य तिरंगे (ट्राई कलर) की ड्रैस में बड़े आकर्षक लग रहे थे। पूरा हॉल भी तिरंगों के साथ ट्राई कलर में सजा हुआ बड़ा शानदार लग रहा था।
प्रधान के तौर पर अपनी इस पहली मीटिंग में मौजूद क्लब के पूर्व प्रधानों तथा सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लब के प्रधान रो.नवीन गुप्ता ने कहा कि प्रधान के रूप में सबसे पहले वे क्लब में फैलोशिप पर जोर देंगे तत्पश्चात उनका अपना सपना रोटरी की ब्रांडिंग करने के साथ-साथ रोटरी के कैंसर अवेयरनैस प्रोग्राम तथा विन एंड वॉश जैसे कामों को अमलीजामा पहनाने का रहेगा ताकि जरूरतमंदों को उसका फायदा मिल सके। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ इन क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कामों को अंजाम देंगे। विन एंड वॉश तथा टीच जैसे प्रोजेक्टों को अमलीजामा पहनाने के लिए वे एनआईटी क्षेत्र के एनएच-1 स्थित राजकीय मिडिल व प्राईमरी स्कूल को एडोप्ट करने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए जहां उनकी स्थानीय विधायिका के साथ स्कूल हेडमास्टर के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ रोटरी क्लब के सदस्यों ने उन्हें क्लब प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
मीटिंग में क्लब के पूर्व प्रधानों तथा नए सदस्यों ने क्लब की गतिविधियों को लेकर अपने-अपने विचार पेश किए तथा क्लब के अब तक कार्यों में अपनी संतुष्टता जताई। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र,एस.पी.सिंह, महेन्द्र सर्राफ, क्लब के सदस्य एवं रोटरी जोन-10 के असिस्टेंट गर्वनर संजय गोयल, क्लब के एकमात्र चार्टर सदस्य सुभाष जैन, दीपक यादव, नरेन्द्र परमार, भारत भूषण, आकाश बहल, अनुज सिंघल, अतुल देव सर्राफ एच.के.गोयल, विनय बंसल, विजय गांधी, आनन्द जैन, सतीश फौगाट, डॉ०सुभाष चन्द्र श्योराण, विनय रस्तोगी, पवन अग्रवाल, लवली पांचाल आदि क्लब सदस्य विशेष तौर परमौजूद थे।
मीटिंग के बाद क्लब की मंजू बंसल, ऋचा गुप्ता, वंदना गांधी व डॉ. रंजीता वर्मा ने जहां डांस की मनमोहक प्रस्तुति देकर जमकर वाह-वाही लूटी वहीं क्लब के अन्य महिला सदस्यों ने भी अपनी परफारेमेंस देकर माहौल में चार चांद लगा दिए। खासकर क्लब सदस्यों के छोटे-छोटे बच्चों जिनमें अर्पित गुप्ता, ईशिका गुप्ता, हेमंग वर्मा, श्रेष्ठ फौगाट, अर्जुन परमार, ईशान सर्राफ आदि ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया। इन सबको क्लब की तरफ से मुख्य अतिथि के तौर पर असिस्टेंट गर्वनर डॉ.आर.एस.वर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी बिमला वर्मा ने पूर्व प्रधानों के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया।क्लब की इस मीटिंग में समय पर आने पर दिया जाने वाला पंचुअलिटी अवार्ड इस बार पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ व मंजू सर्राफ को दिया गया जोकि क्लब के एकमात्र चार्टर सदस्य सुभाष जैन द्वारा स्पॉनर्सड था।

       

 

 


Related posts

रोटरी क्लब ग्रेस ने दिखाई बच्चों को फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा

Metro Plus

होटल रॉयल्स में होगा अब कोविड मरीजों का इलाज, वसूले जाएंगे मात्र 8 हजार प्रति आक्सीजन बैड!

Metro Plus

चौ. भजनलाल के जीवन का अंदाज रहा निराला, 7वीं पुण्यतिथि पर विशेष

Metro Plus