Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

मंगलवार को बैंकों की हड़ताल मगर इन बैंकों पर नहीं होगा कोई असर

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 21 अगस्त: यदि आपको बैंकों से सबंधित कुछ बेहद जरूरी काम करने हैं तो इन्हें आज ही कर लें। कल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हड़ताल पर जा सकते हैं हालांकि कई प्राइवेट बैंकों में सामान्य कामकाज की संभावना फिलहाल बनी हुई है।
दरअसल सरकार के एकीकरण के कदम और कुछ अन्य मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यूएफबीयू के तत्वावधान में सभी बैंक यूनियनों ने 22 अगस्त को हड़ताल का आह्वान किया है। यूएफबीयू नौ यूनियनों का प्रमुख निकाय है। इसके तहत आल इंडिया बैंक अधिकारियों कनफेडरेशन एआईबीओसी, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन आईबीईए और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स एनओबीडब्ल्यू आदी हैं
इन बैंकों में रह सकता है सामान्य कामकाज
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है। बता दें कि यूएफबीयू का दावा है कि उसके सदस्यों की संख्या 10 लाख है। बैंकिंग क्षेत्र के कुल कारोबार का 75 प्रतिशत 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के हिस्से आता है।
एआईबीओसी के महासचिव डीटी फ्रैंको के हवाले से न्यूज एजेंसी भाषा ने कहा था। मुख्य श्रम आयुक्त के साथ सुलह सफाई बैठक विफल रही है। अब यूनियनों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सरकार और बैंकों के प्रबंधन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि यूनियनों की मांगों पर समाधान के सभी प्रयास विफल हो गए हैं। ऐसे में अब यूएफबीयू ने 22 अगस्त को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।


Related posts

मैट्रो प्लस प्रभाव: SRS के अनिल जिंदल और मेट्रो हॉस्पिटल की वायरल वीडियो के मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित।

Metro Plus

Perfect Bread प्रधानमंत्री के Make in India तथा 0 Effect 0 Deffect लक्ष्यों पर खरी उतरी, सरकार करेगी सम्मानित।

Metro Plus

एक ही बरसात ने खोली फरीदाबाद क्षेत्र के विकास की पोल: सुमित गौड

Metro Plus