Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

फौगाट स्कूल में 17 सितंबर को भाषण प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 4 सितंबर : सैक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रागंण में अन्तर विद्यालयी भाषण प्रतियोगिता 17 सितम्बर को होगी। इसमें फरीदाबाद जिले के लगभग 2 दर्जन स्कूल हिस्सा लेंगे। जिनमें मुख्यत ए.डी. स्कूल डबुआ, बंशी स्कूल राजीव कालोनी, रावल स्कूल बल्लभगढ, गंगोत्री, कुन्दन ग्रीन वैली, विद्यासागर तिगांव, सर्वोदय स्कूल डबुआ, बी.पी.स्कूल, गीता स्कूल मच्छगर, कला मन्दिर साहुपुरा, ग्रीन फील्डस सुनपेड, ग्रेंड कॉलम्बस इंटरनेशनल स्कूल, नवजीवन, श्रीराम स्कूल व नवज्योति फतेहपुर बिल्लौच, बी.एस.मैमोरियल स्कूल पियाला, बी.के.स्कूल नंगला, न्यू पब्लिक स्कूल व शिवा पब्लिक स्कूल सीकरी आदि हिस्सा लेंगे।
भाषण प्रतियोगिता के सात विषय हैं जिनमें ‘पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान हैं। खेत-खलिहानों को निगलता भू-माफिया, योगी और संतों की सत्ता में भागीदारी, पत्रकारिता में ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार, शिव कावंड-श्रद्धा या अंधानुकरण, आरक्षण, संस्कारों की निकली हवा दिनों-दिन उग्र होता युवा। प्रत्येक विद्यालय से दो विद्यार्थियों का प्रतियोगी दल 9 से 12वीं तक भाग लेंगे।
भाषण की अवधि 4 से 6 मिनट की होगी। प्रतियोगिता में प्रवेश नि:शुल्क होगा। आयोजक विद्यालय के प्रतिभागी चलविजयोपहार (रनिंग ट्रॉफी) के अधिकारी नहीं होंगे। ज्ञात रहे कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष 17 सितम्बर को फौगाट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन चौ० रणबीर सिंह के पिता स्वर्गीय चौ० नत्थी सिंह की याद में आयोजित की जाती है। फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने बताया कि हम कोई रचनात्मक कार्य करके सच्चे अर्थो में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।


Related posts

CM Flying ने किया गाडिय़ों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने का खुलासा, FIR दर्ज।

Metro Plus

थैलासीमियाग्रस्त बच्चों ने की जमकर मस्ती

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में हुई स्कंदमाता की पूजा, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप भी मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे

Metro Plus