मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 सितंबर: भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे ए.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा द्वारा संचालित संत कबीर विद्या निकेतन स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया गया। यहां शाखा ने स्कूलों के 15 अध्यापकों एवं 32 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। बच्चों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर श्रीमती संघमित्रा कौशिक, वंदना दुआ, रश्मि जैन, शुचि श्रीवास्तव, सीमा मंगला की उपस्थिति सराहनीय रही। इनके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष श्योराण, शाखा अध्यक्ष अनिल गर्ग, सचिव प्रदीप टिबरेवाल, कोषाध्यक्ष अजय मल्होत्रा, अमर बंसल, संजीव शर्मा, टेकपाल सिंह, वी.के. गर्ग, सुनील गर्ग, बीरेंद्र गौड़, सुरेन्द्र जग्गा, संदीप मित्तल, राजीव श्रीवास्तव, अमर खान ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने लगाया नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच शिविर
फरीदाबाद, 13 सितंबर: भारत विकास परिषद् संस्कार शाखा ने विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी जांच शिविर का आयोजन किया। कैंप सेक्टर-7 जनकल्याण मंदिर में शाखा द्वारा संचालित अपने फिजियोथेरेपी केन्द्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. योगिता एवं डॉ. गुरमीत की देख रेख में संम्पन्न हुआ। 55 मरीजों को चिकित्सा एवं परामर्श दी गया। इस अवसर पर शाखा अध्य्क्ष अनिल गर्ग, सचिव प्रदीप टिबरेवाल, कोषाध्यक्ष अजय मल्होत्रा, टेकपाल सिंह, संजीव शर्मा, सुनील गर्ग, श्रीमती संघमित्रा कौशिक, सीमा मंगला ने अपना योगदान दिया एवं डॉक्टरों का सम्मान किया।
previous post