Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna में स्टैम सैल्स डोनर रजिस्ट्रेशन ड्राइव का हुआ आयोजन

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 सितंबर : विश्व मैरो डोनर दिवस के उपलक्ष्य में मानव रचना यूनिवर्सिटी एमआरयू में जीवनदायिनी सोशल फाउंडेशन व ओपी भल्ला फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में स्टैम सैल्स डोनर रजिस्ट्रेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 93 स्टूडेंटस ने अपनी स्वेच्छा से दात्री भारत की सबसे बड़ी स्टैम सैल रजिस्ट्री में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राहुल भार्गव, हिमाटो, ओंकोलिजिस्ट, फोर्टिस मैमोरियल इंस्टिटयूट ने उपस्थित जनों को जानकारी देते हुए कहा कि ब्लड कैंसर, थैलेसिमिया, प्लास्टिक एनीमिया जैसी ब्लड डिसॉर्डर की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए स्टैम सैल्स दान में किसी भी तरह की जटिल प्रक्रिया नहीं है तथा इससे किसी को जीवनदान मिलता है तो बहुत खुशी होगी।
कार्यक्रम में जीवनदायनी सोशल फाउंडेशन की तरफ से संस्था की अध्यक्ष मधुलिका जैन ने बताया कि जीवनदायिनी संस्था पूरे भारतवर्ष में बौन मैरो स्टैम सैल्स डोनेशन की जागरूकता के लिए काम कर रही है। इसी के साथ-साथ संस्था ब्लड कैंसर और बाकी ब्लड डिसॉर्डर के मरीजों को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए प्रयासरत है। मधुलिका जैन ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को इस मानवीय कार्य के लिए हमेशा अग्रणी रहना चाहिए। चूंकि मानव के अंग और रक्त या रक्त के अव्यव केवल मनुष्य ही दान कर सकता है और हम रजिस्ट्री में ज्यादा से ज्यादा डोनर्स को रेजिस्टर होना चाहिए ताकि कोई भी जरूरतमंद मैचिंग डोनर के बिना न रह सके।
इस मौके पर डॉ० राहुल ने कहा कि आज के समय में एक सच्चा इंसान बनना व उसकी जिम्मेदारी को निभाना बहुत जरूरी है। आज हम जोश में रजिस्टर तो करा लेते हैं लेकिन जब डोनेट करने की बारी आती है तब कई बार लोग घबराकर पीछे हट जाते हैं। ऐसे में जो एक जिंदगी उनकी भरोसे होती है वह फिर से निराशा में चली जाती है। इसलिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही अपनी जिम्मेदारी को निभाने का जज्बा भी रखा बहुत जरूरी है।
इस नेक पहल के बारे में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान व डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन की मुख्य संरक्षका सत्या भल्ला ने कहा कि बोर्न मैरो ट्रांस प्लांट खराब खून की सैल्स को स्वस्थ्य सैल्स में बदलने में मदद करता है। किसी भी सफल ट्रांसप्लांट के लिए मिलता हुआ डोनर बहुत जरूरी है। केवल 30 प्रतिशत मरीज ही ऐसे होते हैं जिनको मिलता हुआ डोनर मिलता है। बाकियों को हम जैसे लोगों के द्वारा डोनेट किया गया बोन मैरो ही मदद करता है।
इस कार्यक्रम में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ० एम.एम. कथूरिया, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एम.डी. व मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० संजय श्रीवास्तव, एफ.एम.एस की डीन डॉ० छवि भारगव, हनु भारद्वाज, मुकुल चौधरी, जया गुप्ता, जागृति गोयल, सिद्धि गोयल, रुचिका भारद्वाज, ज्योति रूथी आदि सदस्य व दात्री की तरफ से स्वाति प्रकाश और श्वेता सिंह उपस्थित रहे।


Related posts

इनसो के आगे झूकी सरकार: दिग्विजय चौटाला

Metro Plus

ईनर व्हील क्लब ने छात्राओं के लिए लगवाई वेनडिंग मशीन ऑफ सेनेटरी नेपकिन

Metro Plus

फौगाट स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर को

Metro Plus