Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

जयहिन्द सेवा दल व श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर ने लगाया 18वां रक्तदान शिविर

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 सितंबर: जय हिन्द सेवा दल व श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के द्वारा 18वां रक्तदान शिविर एन.आई.टी. फरीदाबाद स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर में सिविल हास्पिटल के द्वारा पूरा सहयोग किया गया। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन गुप्ता मौजूद थे। विशिष्ट अतिथियों में दिनेश भाटिया, ओमप्रकाश छावड़ा, मोहनलाल अरोड़ा, कमल कपूर, दिनेश कपूर, अवतार सिंह, जय सिंह, रामानन्द यादव, देशराज वधवा, संजीव कुशवाहा, लिव फॉर नेशन संगठन से अनिल कौशिक आदि लोग शामिल रहे।
इस मौके पर जयहिन्द सेवा दल के प्रधान राजू बजाज व मंदिर के प्रधान लक्ष्मण कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है इससे जरूरतमंद को मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष शर्मा, कमल कपूर, हरदयाल जयसवाल, कमल किशोर, राजू भाटिया, हन्नी अरोड़ा, सुरेन्द्र कपूर, अनिल नरूला आदि का सहयोग रहा।

 


Related posts

भाईचारे व एकता का प्रतीक है ईद का त्यौहार: राजेश भाटिया

Metro Plus

पानी व सीवर के अवैध कनैक्शन वाले जा सकते हैं जेल में: दर्ज होगी एफआईआर

Metro Plus

डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में फेयरवैल पार्टी के अंदर दीपांशु मेहता मिस्टर डायनेस्टी व जानवी तनेजा मिस डायनेस्टी चुने गए

Metro Plus