बच्चों को दिलवाई स्वच्छता ही सेवा की शपथ
मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
सराय ख्वाजा/फरीदाबाद,19 सितंबर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जॉन एंबुलैंस ब्रिगेड के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा के अंर्तगत प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में स्वच्छता बनाए रखने का अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीलम कौशिक के निर्देशानुसार जूनियर रैडक्रास, सैंट जॉन एंबुलैंस ब्रिगेड और अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचंदा ने सभी को शपथ दिलवाई और उन्होंने कहा कि मैं अपने अंत: करण से यह दृढ़ संकल्प लेता हूं कि मैं स्वंय को एक स्वच्छ, स्वस्थ और नवीन भारत के निर्माण एवं 15 सितंबर से 2 अक्तुबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा जनआंदोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित करता हूं जिसमें मैं घर, विद्यालय, कॉलेज, स्वास्थय केंद्र, रेलवे और बस स्टेशन, तालाबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा दूंगा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं स्वंय द्वारा और अन्य लोग जो स्वंय के लिए व्यवस्था करने में असमर्थ है, दो गडढा शौचालय के निर्माण में सहायता कर गांव व कस्बों को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान दूंगा, शौचालयों के प्रयोग, हाथों की सफाई व अन्य स्वच्छता आदतों को अपना कर स्वच्छता हेतु व्यवहार परिवर्तन में भाग लूंगा। रिडयूस, रिसाईकल और रि-यूज की अनुपालना को अपनाते हुए ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा दूंगा। इस पखवाड़े के दौरान विद्यालय में सार्वजनिक स्थानों पर और अपने घर के बाहर व हर जगह साफ -सफाई, प्रभात फेरी, जागरुकता रैली, पेंटिग प्रतियोगिता, विद्यालय भवन के बाहर की ओर सौदर्यीकरण आदि गतिविधिया चलाई जा रही है। उन्होंने बच्चों से स्वच्छता के बारे में शुरुआत करने का आग्रह किया तथा विद्यालय के खेल के मैदान आदि को एकदम साफ रखने के बारे में कहा।
स्वच्छता अभियान के मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचंदा, रेनु शर्मा, शारदा, वीरपाल पीलवान, ब्रहम्देव यादव, वेदवती, विनोद शर्मा और सत्यप्रकाश ने स्वच्छता के लिए आग्रह करते हुए प्रभात फेरी का नेर्तत्व किया। बच्चों को विशेष रुप से साफ-सफाई बनाए रखने और सभी को इस अभियान से जोडऩे की अपील की।