Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मित्तल नेचुरल के कच्ची घानी शुद्ध सरसों तेल की भव्य लांचिंग रविवार, 24 सितंबर को

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 23 सितंबर: स्वर्गीय लाला मामचंद मित्तल एवं स्व. अनिल मित्तल द्वारा स्थापित चिर-परिचित Mittal Trading Company अपनी स्थापना की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर मित्तल नेचुरल खाद्य उत्पादों की श्रृंखला में एक और कड़ी जोड़ते हुए कच्ची घानी शुद्ध सरसों तेल को मार्किट में उतार रही है। इसका भव्य शुभारंभ आर.आर. ऑयल मिल्स खैरथल अलवर (राजस्थान) के एम.डी.पवन अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा रविवार, 24 सितंबर को फरीदाबाद के मथुरा रोड़ पर स्थित होटल मिलन वाटिका में आयोजित भव्य समारोह में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि लगभग चार दशक पूर्व सन 1982 में मैसर्स Mittal Trading Company की स्थापना स्वर्गीय लाला मामचंद मित्तल ने की थी। एमटीसी ग्रुप ने अपनी परंपरागत शुरूआत के बाद जिस प्रकार सीढ़ी दर सीढ़ी सफलता की मंजिले तय की है वह व्यापार से जुड़े अन्य कारोबारियों के लिए प्रेरणा का विषय बनी हुई है। आज Mittal Trading Company का खाद्य उत्पादों में न सिर्फ जाना-पहचाना बल्कि अग्रणी नाम है।
MTC Group ग्रुप की नींव लाला मामचंद मित्तल ने रखी। इसके बाद उनके पांच सुपुत्रों स्व. अनिल मित्तल, विनोद मित्तल, सुनील मित्तल, संजीव मित्तल व संदीप मित्तल ने अपनी लगन एवं मेहनत से दिन-रात एक करके मजबूत व्यापारिक इमारत को साकार रूप दिया। इसका श्रेय एक मजबूत प्रेरणा के साथ कंपनी के कुशल वितरण नेटवर्क और पेशेवर प्रबंधन विपणन नीति को जाता है जिसके फलस्वरूप एमटीसी ग्रुप की वैश्विक उपस्थिति सुनिश्चित हुई है।
बाजार एवं उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए कंपनी ने अपना एक ब्रांड NATURAL के नाम से बाजार में उतारा जिसके अंतर्गत आटा, बेसन, चीनी, पौहा, मैदा, सूजी, दलिया, बूरा, खांड, दालें, सोयाबड़ी, मक्की, आटा, एवं सरसों का तेल आज हर घर की रसोई की शान बने हुए हैं। लगातार साल दर साल सर्वोत्तम क्वालिटी और प्राकृतिक स्वाद एवं सेहत से भरपूर उत्पादन के दम पर कंपनी को AM ISO -22000-2005 का सर्टिफिकेशन होने का गौरव प्राप्त है। यह सर्टिफिकेशन केवल उन गिनी-चुनी कंपनियों को प्राप्त होता है जोकि संस्थान द्वारा कड़े नियमों और परीक्षणों के मानदंडों पर खरा उतरती है। अपनी खूबियों के आधार पर ही आज कंपनी मजबूती से अपने पांव जमाए खड़ी हैं तथा हजारों रिटेलरों और लाखों उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
मित्तल नैचुरल ब्रांड की लोकप्रियता और उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग पर कंपनी ने कच्ची घानी शुद्ध सरसों का तेल को बाजार में उतारने के लिए रविवार, 24 सितंबर को फरीदाबाद में होटल मिलन वाटिका में एक भव्य समारोह आयोजित किया है। एमटीसी ग्रुप के विनोद मित्तल ने बताया कि कंपनी की योजना दिल्ली एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों में भी विस्तार करने की है


Related posts

छात्रों को लेकर अपना तानाशाह रवैया बदले खट्टर सरकार: कृष्ण अत्री

Metro Plus

Principal Secretary, Tourism Dr. Sumita Misra releasing the poster of 24th Mango Mela to be organized at Pinjore Gardens

Metro Plus

Homerton Grammar School में किया गया भव्य वार्षिक विंटर फेस्ट का आयोजन।

Metro Plus