Metro Plus News
फरीदाबादरोटरीहरियाणा

रोटरी ग्रेस ने लगाया नि:शुल्क मेगा हैल्थ चैक-अप व मेमोग्राफी कैंप

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 सितंबर: सैक्टर-10 स्थित मानव भवन में रोटरी क्लब ऑफ ग्रेस व मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हैल्थ कैंप और मेमोग्राफी टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ब्लड टेस्ट, बीपी टेस्ट एवं शुगर आदि की जांच की गई।
रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि रोटरी मोबाइल मेमोग्राफी वैन के द्वारा 60 महिलाओं के स्तन कैंसर की जांच की गई। 80 लोगों के ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। सभी जांच नि:शुल्क की गई। कैंप में सर्वोदय अस्तपाल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० रूपाली श्रीवास्तव व सामान्य रोग डॉ० अनुप अग्रवाल ने सभी मरीजों के जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित परामर्श दिया। महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाए जाने पर उन्हें उचित दवाई व खान-पान के बारे में बताया गया।
इस कैंप के सफल आयोजन में रोटरी ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी, सचिव रमेश झंवर, सतीश गुप्ता, वी.के. गुप्ता, विनोद गर्ग, योगेश, भव्य तायल, पंकज जैन, हरीश, अलका चौधरी, वीना गुप्ता, मीनाक्षी जैन, मंजूल, प्रीति, पूनम, मीनू का सहयोग रहा।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरूण बजाज, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, महिला सेल की राजरानी आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर संघ मित्रा कौशिक ने सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Related posts

बिमला वर्मा ने कहा कि गुरू शब्द का उच्चारण करने से ही मन में गुरू के प्रति आदर सम्मान के भाव प्रकट होने लगते है

Metro Plus

World Bank Team @ DLF Industries Association

Metro Plus

हुक्का बार, होटल/रेस्तरां/शराब घरों में धारा-144 लागू, नहीं परोसा जाएगा हुक्का/नरगिल: विक्रम सिंह

Metro Plus