Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने चलाया सफाई अभियान

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: स्वच्छता ही सेवा है, संदेश के साथ डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन (एनएसआईसी) व नीलकंठ फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे सफाई अभियान के दूसरे दिन क्षेत्र में उद्योगों व क्षेत्र में सफाई की गई। जिला उपायुक्त समीर सरो के दिशा-निर्देश पर जारी इस स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन स्थानीय पार्षद अजय बैंसला की मौजूदगी में एमसीएफ की टीम सहित एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा व एसोसिएशन के सदस्यों ने आगे बढ़कर न केवल क्षेत्र में चल रहे इस अभियान में अपना योगदान दिया बल्कि उद्योगों के आस-पास के इलाके को साफ व स्वच्व्छ बनाने की मुहिम को तेजी प्रदान की गई। इस अवसर पर एनएसआईसी की सुश्री सोनिया राठी ने सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे वर्ष मेें स्वच्छता के लिये कम से कम सौ घंटे का समय निकाले ताकि स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
डस्टबिन का उपयोग करें:-
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा जोकि एनएसआईसी के वरिष्ठ ब्रांच मैनेजर एस एन नोमन, ऋषि भाटिया, सोनिया राठी के साथ स्वच्छता अभियान में जुड़े रहे ने, न केवल स्वयं सफाई की बल्कि ढाबा संचालकों से आह्वान किया कि वे डस्टबिन इत्यादि का उपयोग करें ताकि क्षेत्र में कूड़ा कर्कट सड़कों पर न फैल सके। इस मौके पर श्री मल्होत्रा के साथ डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य उद्योगों मण्डप इंटरनेशनल, सुपर शार्प, विंग आटो, फार्मा कोस, भारतीय बाल्व, नीलंकड फाउंडेशन, हाईटैक, इंडियन पैकेजिंग और एटीएम एक्सपोर्ट के प्रतिनिधियों ने भी सफाई अभियान में अपना योगदान दिया।
मलबा और कांग्रेस घास हटाई:-
क्षेत्र में 26 ट्राली मलबा, कांग्रेस घास, पेपर व प्लास्टिक को हटाया गया। जिसमें दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर ट्रालियां शामिल थीं। मल्होत्रा ने प्रशासन, फाउंडेशन तथा औद्योगिक प्रतिनिधियों का स्वागत करते कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ बनाना तथा गंदगी को दूर करना है।
पार्षद अजय बैंसला ने स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे अभियान सभी क्षेत्रों में चलाए जाने चाहिए।
एनएसआईसी दिल्ली के चीफ जनरल मैनेजर हरीश चंद्रा ने स्वच्छता अभियान को प्रतिदिन के जीवन का अंग बनाने का आह्वान किया जबकि एनएसआईसी के एसबीएम एस एम नोमन ने कहा कि ऐसे अभियान के लिये निगम सदैव तत्परता से सहयोग देता रहेगा। श्री मल्होत्रा ने एनएसआईसी और डीएलएफ के बीच एमओयू का जिक्र करते कहा कि इसके तहत एमएसएमई सैक्टर की प्रगति के लिये सहयोग दिया जा रहा है।
इस अवसर पर सर्वश्री टीसी धवन, एमएल गोयल, एससी रोहिल्ला, मनप्रीत सिंह, विजय गुप्ता, पीके सिंह,, अजय, केके नांगिया, संजय शर्मा, दीपक कोहली, ऋषि भाटिया, समीर अग्रवाल, सोनिया राठी की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। धन्यवाद प्रस्ताव टीसी धवन व शैलेन्द्र ने प्रस्तुत किया।


Related posts

बडख़ल विधानसभा को उपमंडल का दर्जा दिलाने पर सीमा त्रिखा के निवास जश्न मनाया गया

Metro Plus

17 अक्तूबर को खालसा गार्डन में विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus

लघु सचिवालय में कल भूल कर भी ना लाए कार नहीं होगी एंट्री! जाने क्यों?

Metro Plus