Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 35 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के 18वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन में पहले दिन हुआ 1100 युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/मनीष शर्मा की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 अक्टूबर: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 18वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन सैक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि पहले दिन एनसीआर से करीब 1100 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सम्मलेन में डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और पहले दिन 35 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवनसाथी को चुनने की गुजारिश की। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में बी.एम. जिंदल, समारोह अध्यक्ष संत गोपाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि दुलीचन्द अग्रवाल, गिरजा शंकर, कन्हैया लाल अग्रवाल आदि अतिथिगण मौजूद थे। सम्मेलन में अन्य राज्यों से आए हुए युवक-युवती व उनके परिवारवालों को धर्मशाला में ही रूकने व उनके भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा करवाई गई। ये सर्व-जातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।
समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, महासचिव संजीव कुशवाहा, वरिष्ठ उपप्रधान युगल मित्तल, तेजपाल गर्ग, प्रचार सचिव मनीष शर्मा, पवन गर्ग, बलराज गुप्ता, केदारनाथ अग्रवाल, विजय बंसल, बालकिशन मंगला, शिवकुमार मंगला, शिव प्रसाद मुनीम, रजत गोयल, अतुल, सचिन, गोपाल कंसल, हेतराम कर्दम, कन्हैया गर्ग, इंद्रपाल गर्ग, राकेश गर्ग, बी.एल. अग्रवाल, महेश बिछोरिया, नीरा गोयल, अर्चना आदि सभी पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं धन्यवाद किया।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस-डे

Metro Plus

RBI का आदेश अक्टूबर से अब नहीं निकाल सकेंगे ATM से 500 व 2000 के नोट

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal welcoming Punjab Chief Minister,Mr.Parkash Singh Badal

Metro Plus