Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सर्वजातीय परिचय सम्मेलन में 72 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/मनीष शर्मा की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 18वां सर्व-जातीय दो-दिवसीय परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन सैक्टर-19 में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया और दो-दिवसीय इस परिचय सम्मेलन में 72 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई।
इस मौके पर समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच संचालन युगल मित्तल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जे.पी. गुप्ता, क्राउन गु्रप, विशिष्ट अतिथि सुभाष आहुजा पार्षद, एसीपी क्राइम राजेश चेची, जुगल गर्ग, अनिल सिंगला, डी.के. माहेश्वरी, अमरचन्द मंगला, तिलकराज शर्मा, मुन्नीलाल दीपिया, अनिल गुप्ता चांदी वाले, धर्मवीर गुप्ता, सचिन तंवर आदि ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि इन सभी जोड़ों का सामूहिक विवाह 5 नवम्बर को सैक्टर-16 दशहरा मैदान में किया जाऐगा।
इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल, वरिष्ठ उप-प्रधान तेजपाल गर्ग, आर.के. गौड़, उप-प्रधान जे.पी. बंसल, पी.सी. गुप्ता, बलराज गुप्ता, लक्ष्मण दास सिंगला, जी.डी. गोयल, विजय बंसल, महासचिव संजीव कुशवाह, सचिव पवन कुमार गर्ग, गिरीश मित्तल, प्रचार मंत्री मुकुटलाल मित्तल, केदारनाथ अग्रवाल, अर्चना, प्रमोद गोयल, हेतराम कर्दम, प्रचार सचिव पंडित मनीष शर्मा, लेखा निरीक्षक शिव कुमार मंगला, शिव कुमार मुनीम, रजत गोयल, राम गोपाल कंसल आदि की अहम भूमिका रही। ये सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए एक सराहनीय कदम है।


Related posts

Dynasty International के छात्रों ने वार्षिकोत्सव में दिखाए अपने जलवे

Metro Plus

भारत विकास परिषद् संस्कार ने किया मेधावी बच्चों, सहयोगी अध्यापकों को सम्मानित

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल में बच्चों के विकास और शिक्षा पर चर्चा की गई

Metro Plus