Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

राजा नाहर सिंह स्टेडियम में रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने दिव्यांग क्रिकेटरों को सिखाई क्रिकेट की बारीकियां

दिव्यांग क्रिकेटरों का खेलना समाज और देश के लिए अच्छा संदेश:बीएस ढिल्लो
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर: राजा नाहर सिंह स्टेडियम में हरियाणा दिव्यांग क्रिकेट टीम के कैंप का विधिवत रूप से सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो के द्वारा उद्वघाटन किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने दिव्यांग क्रिकेटरों को उनका मनोबल बड़ाने के साथ क्रिकेट की बारीकियां भी सिखाई। उक्त जानकारी देते हुए पीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान ने बताया कि हरियाणा की टीम चार राज्यों के टी-20 सुपर फोर कप के लिए मुंबई जाऐगी। जिसकी तैयारियों के लिए स्टेडियम में कैंप लगाया गया था।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बीएस ढिल्लो ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेटरों का मैदान पर खेलना समाज व देश हित के लिए सकारात्मक कार्य है। क्योंकि इससे दूसरे खेलों में भी दिव्यांग खिलाडिय़ों को न केवल मनोबल मिलेगा बल्कि इन्हें देखकर खिलाड़ी मोटिवेट भी होंगे।
इस मौके पर पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय भाटिया ने खिलाडिय़ों के खानपान और रहने के अलावा सभी खिलाडिय़ों को एक-एक हजार  रुपए की प्रोत्साहन राशि भेट दी। वहीं फिजिकल क्रिकेट एसोसिएशन को तीन हजार  रुपए की राशि सहयोग स्वरूप दी गई। मुख्य अतिथि बीएस ढिल्लो ने भी एसोसिएशन को 2100  रुपए की राशि भेट की।
कैंप में एक अन्य कोच नरेंद्र धवन ने भी खिलाडिय़ों को क्रिकेट की बारीकियां बताई। इस दौरान मुख्य अतिथि बीएस ढिल्लो और आनंदकांत भाटिया को पूर्व रणजी खिलाड़ी संजय भाटिया और पीसीसीआई के चेयरमैन रवि चौहान ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से बडख़ल विधानसभा की निगरानी समिति के अध्यक्ष आनंदकांत भाटिया, समाज सेवी कृष्ण अदलक्खा, अवतार सिंह प्रणव भाटिया सतपाल सिंह मौजूद रहे।


Related posts

Rotary Club Greater ने मेगा चैक-अप कैंप में की 280 लोगों के Health की जांच

Metro Plus

जिला उपायुक्त द्वारा फरीदाबाद में 103 कंटेनमेट जोन, वाले इलाको को 20 जोन में बाटा गया

Metro Plus

तानसेन संगीत महाविद्यालय ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Metro Plus