Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Manav Rachna International स्कूल के तीसरे GD Pro जूनियर की हुई शुरुआत

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 11 अक्टूबर: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले जीडी प्रो जूनियर के तीसरे सीजन की शुरुआत कर दी गई है। चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल एमआरआईएस में फरीदाबाद रीजन के क्वाटर फाइनल सम्पन्न हुए। जीडीप्रो जूनियर की शुरुआत प्राक्षेपिक रूप में हुई। क्वालटर फाइनल में देश के जाने-माने शिक्षण संस्थानों से करीब 450 प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद व ग्रेटर फरीदाबाद आइशर स्कूल, टैगोर अकैडमी आदि कई अन्य जाने-माने स्कूल शामिल रहे। इसमें 50 ग्रुप डिस्कशन में सेंकड़ों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें से 63 प्रतिभागियों को सेमिफाइनल का रास्ता मिला।
एमआरईआई हर साल जीडीप्रो जूनियर का आयोजन करता हैं। इसके तहत स्टूडेंट्स को अलग-अलग मुद्दों पर वाद-विवाद कर अपने विचारों को रखने का मौका दिया जाता है। इसके माध्यम से जहां स्टूडेंट्स अपने विचार रख सकते हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य के विचारों से नई विचारधाराओं के रूबरू हो सकते हैं।
इस मौके पर फरीदाबाद रीजन के साथ जीडी प्रो जूनियर की शुरुआत की गई है। अब अलग-अलग रीजन में क्वाटर फाइनल का आयोजन किया जाऐगा फिर सेमिफाइनल व नेशनल ग्रेंड फिनाले के बाद नवम्बर में जीडी प्रो जूनियर विजेता का पता चलेगा।


Related posts

गुर्जर समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

युवा टीम करेगी सभी युनिर्वसटियों में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का प्रचार: हरीश चंद्र आज़ाद

Metro Plus

शौकिया तौर पर हथियार रखना महंगा पड़ा, सलाखों के पीछे पहुंचा।

Metro Plus