Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने की मुद्रा प्रोत्साहन अभियान में भागेदारी

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 अक्टूबर: मुद्रा प्रोत्साहन अभियान के तहत हरियाणा शहरी कन्वेंशन सभागार सैक्टर-12 में एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बैंकों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
इस अवसर पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ने भी अपना स्टॉल लगाकर लोगां को मुद्रा ऋण सहित अन्य बैंक योजनाओं के बारे में जागरूक किया। बैंक के अध्यक्ष एम.पी. सिंह ने स्वयं स्टॉल पर जाकर लोगों से संवाद किया और सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की नवभारत निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्वता जाहिर की।
इस मौके पर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक द्वारा अधिकतम 191 ग्राहकों को 2.02 लाख के ऋण वितरित किए। इसके अलावा डिजीटल बैंकिग के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। 1500 से भी अधिक लोगों द्वारा बैंक के स्टाल का दौरा किया। इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.पी. शर्मा ने जरूरतमंदों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए व बैंक द्वारा 15 जेएलजी भी गठन किए।
बैंक के स्टॉल का संचालन करते हुए अपराजिता, मन्जू व सुरेंद्र जग्गा ने हजारों ग्राहकों को मुद्रा योजना के बारे में जानकारी दी।


Related posts

जिलाधीश जितेंद्र यादव ने एक पाकिस्तानी महिला नागरिक को प्रदान की भारतीय नागरिकता

Metro Plus

वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा संविधान दिवस का आयोजन

Metro Plus

FMS का छात्र आदर्श सिंह जूनियर शूटिंग विश्व कप में चयनित

Metro Plus