Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

मैट्रो प्लस इफेक्ट, DC ने तुड़वाया TCC कालोनी में हुआ अवैध निर्माण

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 23 अक्तूबर: दीपावली की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए सैक्टर-7-10 मार्किट में टीसीसी कालोनी में बने अवैध निर्माण को एक बार फिर से पीला पंजा चलाकर आज सुबह मलियामेट कर दिया गया। आर्य समाज मंदिर के सामने टीसीसी कालोनी सैक्टर-10 में हो रहे इस अवैध निर्माण पर चौथी बार तोड़-फोड़ की यह बड़ी कार्यवाही की गई है। करीब 20-25 दिन पहले तोड़े गए इस अवैध निर्माण के दोबारा किए जाने की खबर मैट्रो प्लस ने गत् 17 अक्टूबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था कि उक्त जगह पर अवैध लैंटर डालने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब रहे कि चंद दिनों पहले भी हुडा के इस्टेट आफिसर महावीर प्रसाद ने अवैध रूप से बनाई जा रही इन पांच दुकानों को तुड़वा दिया था। लेकिन चंद कर्मचारियों की मिलीभगत से दीवाली की छुट्टियों में इस अवैध निर्माण को चालू कर यहां लैंटर डाल दिया गया था जिसपर आज जिला उपायुक्त समीरपाल सरो के आदेशों पर तोडफ़ोड़ की यह गाज गिराई गई है।
यहीं नहीं, बताया तो यह भी जा रहा है कि जिन लोगों ने अवैध रूप से इन दुकानों का निर्माण किया है उनके खिलाफ भी पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश जिला उपायुक्त द्वारा जारी किए गए हैं।

टीसीसी कालोनी में 17 अक्टूबर को अवैध निर्माण पर लैंटर डालने की तैयारी

 

 

 


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में Outreach Education Program in Digital Planetarium प्रोग्राम का आयोजन किया गया

Metro Plus

स्मार्ट फेलोशिप योजना से सशक्त बनेंगी महिलाएं, डॉ० ओपी भल्ला फाउंडेशन और मानव रचना ने किए समझौते पर हस्ताक्षर

Metro Plus

जिम और स्पा 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ ऑपरेट होंगे: जितेन्द्र यादव

Metro Plus