मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
सराय ख्वाजा/फरीदाबाद, 26 अक्तूबर: सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने व भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इंडियन ऑयल के सौजन्य से विद्यालय की जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जॉन एंबुलैंस बिग्रेड द्वारा प्रधानाचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अंर्तगत भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में इंडियन ऑयल के श्यामल रॉय ने विद्यालय के छात्रों को कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह मना रहा है सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाने का तात्पर्य सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता व जवाबदेही के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारी प्रतिबद्वता को दोहराना है इसलिए आयोग ने भ्रष्टाचार से अधिक प्रभावी और सही तरीके से लडऩे के लिए जनता के बीच जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया है।
इस मौके पर प्रोग्राम संचालित करते हुए विद्यालय की जूनियर रैडक्रास प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचंदा ने विद्यालय की कक्षा 9वीं से 12वीं के प्रतिभागी छात्रों को बताया कि युवा वर्ग और समाज के शिक्षित वर्ग से अपेक्षा की जाती है कि वे भ्रष्टाचार रहित तन्त्र का निर्माण कर देश को स्वस्थ और सबल बना कर हर क्षेत्र में पारदर्शिता लाएं। इंडियन ऑयल के श्यामल रॉय तथा स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक और रविन्द्र कुमार मनचंदा ने माय विजन – क्रपशन फ्री इंडिया विषय पर निबंध, सलोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे बच्चों को भ्रष्टाचार से लडऩे की शपथ भी दिलावाई। निबंध लेखन ,स्लोगन, पेटिंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक, रविन्द्र कुमार मनचंदा, वरिष्ठ प्रवक्ता रेणु शर्मा, ब्रहम्देव यादव और शारदा को आगामी 6 नवम्बर को इंडियन ऑयल के परिसर में पुरस्कार भी दिया जाऐगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम कौशिक, बिजेन्द्र सिंह एवं अन्य सभी अध्यापकों ने कहा कि सतर्कता का ज्ञान हम सब के लिए बहुत जरुरी है, यदि हम कहीं भी हो रहे भ्रष्टाचार की घटनाओं की सतर्कता आयोग को रिपोर्ट या सूचना दें तो भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा में बहुत बड़ा कदम होगा, इस बारे में सभी बच्चों व अध्यापकों को भी भ्रष्टाचार से लडऩे की शपथ दिलवाई जाऐगी।
previous post