Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

गरीब और असहाय लोगों के लिए फाईट फॉर जस्टिस न्याय की लड़ाई लड़ेगा : राजेश खटाना

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 13 नवंबर: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केशव यादव और प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडु के सानिध्य मेें हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा फाईट फॉर जस्टिस बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला महासचिव राजेश खटाना एडवोकेट के कार्यालय पर की गई।
इस अवसर पर बैठक में जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर विचार किया गया। जिसमें फैसला लिया गया कि समाज में गरीब और असहाय लोगों के लिए फाईट फॉर जस्टिस न्याय की लड़ाई लड़ेगा। इसमें जनविरोधी वत्र्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो पर जानकारी हासिल कर याचिका दायर की जाएगी। जिसका नेतृत्व हरियाणा से एडवोकेट राजेश खटाना करेंगे।
इस मौके पर बैठक में शिक्षाविद डॉ० एम.पी. सिंह, युवा कांग्रेस नेता विकास वर्मा एडवोकेट, सागर शर्मा एडवोकेट, अमित नागर, मनीष कुमार एडवोकेट तथा कानून के छात्रों ने भाग लिया।


Related posts

सागरपुर गांव में जहरीला प्रदूषण फैला रही अवैध फैक्ट्री को किया गया सील

Metro Plus

फौगाट स्कूल में Sports Meet का समापन: कवि सम्मेलन का भी किया गया आयोजन

Metro Plus

FMS ने बच्चों को किडजेनिया और वॉबल वल्र्ड का दौरा करवाया

Metro Plus