Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

विश्व मधुमेह दिवस पर मैट्रो अस्पताल में हेल्थ टॉक एवं इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 14 नवंबर: मैट्रो अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया। इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से एवं दुनिया के लाखों लोग एक मंच पर आकर मधुमेह पर जागरूकता बढ़ाने एवं उसकी रोकथाम के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करते है। मधुमेह का प्रमुख विषय महिला और मधुमेह  रखा गया है। मधुमेह के साथ जीवन व्यतीत करना काफी कठिन है। किन्तु सही जानकारी एवं समय रहते ईलाज कराने पर हम स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते है।
वल्र्ड डायबीटीज डे के अवसर पर मैट्रो अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में डायबीटीज से जुड़ी जानकारियां लोगों को बताई गई। इस दौरान ओ.पी.डी. परामर्श पर 50 प्रतिशत छूट दी गई एवं इससे जुड़ी सभी जांचों पर 25 प्रतिशत छूट एक माह (14नवंबर से 13दिसम्बर) के लिए रखी गई है। लोगों को एक विशेष जांच पैकेज भी दिया गया। 200 से अधिक लोगों  ने इस आयोजन में आकर स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मैट्रो अस्पताल के डॉ. अरूण सिंह, एन्डोक्रोनोलोजिस्ट एवं डायबीटीज विशेषज्ञ ने लोगों को बताया कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमे रक्त में ग्लूकोज की मात्रा अधिक हो जाती है, क्योंकि शरीर में ग्लूकोज का ठीक से उपयोग नहीं हो पाता। यह इसलिए होता है क्योंकि पेनक्रियॉज नामक ग्रन्थि इंसुलिन का सही मात्रा में उत्पादन नहीं करती है या इंसुलिन, जिसका उत्पादन किया जाता है ठीक से काम नहीं करता है। डॉ0 अरूण सिंह ने एम्स से डी.एम. (एन्डोक्रोनोलोजिस्ट) से मान्यता प्राप्त की है। वह हार्मोन डिस्ऑडर, थाईराइड एवं डायबीटीज के स्पेशलिस्ट है। उन्होंने बताया कि मधुमेह अनियन्त्रित होने पर हृदय, आंखो, गुर्दे आदि पर प्रभाव पड़ता है। जिससे दिल का दौरा, स्ट्रोक या लकवा, आंखों की रोशनी जाने का खतरा, गुर्दे की विफलता आदि का कारण बन सकता है, जिससे डायलिसिस की आवश्यकता पड़ सकती है।
इस मौके पर मैट्रो अस्पताल के डॉ० एस.एस. बंसल, मैनेजिंग डॉयरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि मधुमेह रोगियों में आमतौर पर लक्षण नहीं होते है। 30 साल की उम्र के बाद सभी लोगों को अपने ब्लड शुगर की जांच करानी चाहिए। यहां तक कि लक्षण के अभाव में भी,अगर आपका ब्लड शुगर सामान्य है तब भी हर साल जांच कराए। हालांकि मधमुेह का जड़ से इलाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन सफलता पूर्वक इसकी रोकथाम की जा सकती है। इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आपका ब्लड शुगर, रक्त का दबाव और कालेस्ट्रॉल नियंत्रित स्तर पर रहे। उन्होंने कहा कि इसकि रोकथाम के लिए रोजाना व्यायाम करें, संतुलित आहार लें, अपने वजन का प्रबंधन करे, एक स्वस्थ जीवन शैली का पालन करें, निर्धारित दवाई और नियमित रूप से निगरानी महत्वपूर्ण है। यह सब करके आप स्वस्थ जीवन का आनंद प्राप्त कर सकते है।


Related posts

तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक: यशपाल यादव

Metro Plus

अलग-अलग पार्टी के टिकट दावेदारों पर हो सकती है एफआईआर दर्ज! जानें क्यों?

Metro Plus

एमराल्ड क्रिकेट अकादमी ने स्पोट्र्स वेलफेयर एसोसिएशन को 66 रन से हराया

Metro Plus