Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने फरीदाबाद से शुरु की रोजगार युक्त भारत-बेरोजगार मुक्त भारत यात्रा

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 नवंबर: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज युवा वर्ग बेरोजगारी के दल-दल में फंसता जा रहा है। हालात यह है कि समूचे देश में कुल 11 करोड़ 50 लाख बेरोजगारों में से 8 करोड़ 50 लाख शिक्षित बेरोजगार है, जिसका सीधा-सीधा अर्थ यह है कि भाजपा सरकार के पास युवाओं के लिए कोई न नीति है न नीयत और चुनाव पूर्ण सरकार बनने पर प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा भी पूरी तरह से जुमला साबित हुआ है।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयोजन में फरीदाबाद के ऑडिटोरियम से शुरु किए गए प्रदेशस्तरीय रोजगार युक्त भारत-बेरोजगार मुक्त भारत कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० राधा नरुला, सुभाष चौधरी, एडवोकेट दिनेश चंदीला, सत्यवीर डागर, बलजीत कौशिक, ललित भड़ाना, राकेश भड़ाना, पं. राजेंद्र शर्मा, एस.एल. शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, सीमा जैन, रेनू चौहान, अनीशपाल, राजेश आर्य आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने रोजगार युक्त भारत-बेरोजगार मुक्त भारत यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा फरीदाबाद से चलकर पलवल, नूंह आदि पांच जिलों से होती हुई रेवाड़ी में समाप्त होगी। इस दौरान यात्रा के माध्यम से सभी पांच जिलों में युवाओं को जहां कांग्रेस पार्टी की नीतियों से जोडऩे का काम किया जाएगा वहीं सरकार के युवा विरोधी नीतियों का भी पर्दाफाश किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सही मायनों में युवाओं की हितैषी पार्टी है, कांग्रेस ने जहां सत्ता में रहते हुए युवाओं को रोजगार के साधन सृजन करवाए वहीं आज विपक्ष में रहते हुए बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान हरियाणा प्रदेश से शुरु किया गया है और प्रदेश में इस अभियान की सफलता के बाद इसे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अनुमति लेकर देशस्तर पर लागू किया जाएगा।
इस मौके पर श्री तंवर ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या तभी दूर हो सकती है, जब देश भाजपा मुक्त हो और फिर से कांग्रेस युक्त बने, जिसकी शुरुआत देश में हो चुकी है और देश में युवाओं के साथ-साथ छत्तीस वर्ग कांग्रेस पार्टी की नीतियों में विश्वास कर रहा है। श्री तंवर ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वर्ष पूर्व देश में की गई नोटबंदी एक तरह से काला कानून के रुप में साबित हुई है, देश को पहले नोटबंदी ने तबाह किया, फिर जीएसटी ने आग में घी डालते हुए लोगों को पूरी तरह से बर्बाद करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल व गुजरात में भाजपा का सफाया होगा और दोनों ही प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
इसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने युवा कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेश गोदारा द्वारा सैक्टर-9 मार्किट में खोले गए राजस्थान नेचर नामक रेस्टोरेंट का रिबन काटकर विधिवत उद्वघाटन किया वहीं उन्होंने राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। यह रेस्टोरेंट फरीदाबाद में राजस्थान के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा क्योंकि फरीदाबाद में रह रहे लाखों राजस्थानी लोग एक ही छत के नीचे अपने राजस्थानी कल्चर को महसूस कर सकेंगे।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष तंवर का प्रदेश सचिव किरण गोदारा व स्व. रघुबीर खोकियाका के पुत्र द्वारा राजस्थानी पगड़ी पहनाकर फरीदाबाद आगमन पर स्वागत किया गया।


Related posts

स्वच्छता का हमारे जीवन में अभिन्न स्थान है: नगेन्द्र भड़ाना

Metro Plus

अभिभावक एकता मंच ने मांगपत्र को लेकर कृष्णपाल गुर्जर, सीपीएस सीमा त्रिखा व विधायक विपुल गोयल मूलचंद शर्मा से जवाबतलबी की

Metro Plus

निजी स्कूल बसों के पैसेंजर टैक्स खत्म कर फिटनेस करवाने में छूट दे सरकार: FPSC

Metro Plus