Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के नन्हें-मुन्नों ने रोमांचक रॉक स्पोर्टस का आनंद लिया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 17 नवंबर: सैक्टर-21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के विशाल हरे भरे प्रांगण में जगह-जगह छोटे तंबुओं, ऊंचे-नीचे रस्सियों से बंधे जाल पर स्कूल के नर्सरी से कक्षा-5 तक के उछलते कूदते बच्चों ने बड़े उत्साह से अपनी खुशी का इजहार किया। सभी बच्चों ने सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपनी निपुणता और दक्षता का विकास किया।
इस अवसर पर रोमांचक खेलों में कमांडो नेट पर तेजी से चढऩा, जिपलाइन से उतरना, ड्रैगन मूव में आगे बढऩा, टनल क्राउल करना, बैलून फाइटिंग, बर्मा ब्रिज जैसे खेल शामिल किए गए थे जिसमें स्कूल के लगभग 200 से अधिक बच्चों ने बड़े जोश से भाग लिया।
इस मौके पर इस प्रकार के खेल स्कूल की तरफ से बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पूरे दिन के लिए आयोजित किए गए थे। शाम को बच्चों का कैम्प फायर प्रोग्राम का आयोजन हुआ और बच्चों ने जुलूस बनाकर पूरे मैदान की परिक्रमा की तथा अंत में अनेक गीतों भरे, संगीत से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।


Related posts

फाइनल ईयर में एडमिशन ना होने पर इनसो ने डीएवी कॉलेज पर जड़ा ताला

Metro Plus

विपुल गोयल ने सेक्टर 16 ए में किया पीएनजी पाइप लाइन का उद्धघाटन

Metro Plus

Meeting with Rajiv Pratap Rudy @ AIMA NMC

Metro Plus