Metro Plus News
गुड़गांवफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

आफताब अहमद ने हरियाणा के निर्माण को लेकर उसके स्वर्णिम विकास में इंदिरा गांधी की भूमिका बताई

आफताब अहमद ने इंदिरा गांधी को विश्व के सबसे सफल प्रधानमंत्रियों में से एक बताया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नूंह/मेवात, 19 नवम्बर: हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मंत्री चौ० आफताब अहमद की अध्यक्षता में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इंदिरा गांधी के 100वें जन्मदिन पर उन्हें कांग्रेस जिला मुख्यालय नूंह पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री व अन्य कांग्रेसी नेताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि पेश की।
इस दौरान चौ०आफताब अहमद व अन्य कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। आफताब अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी ना केवल देश की सबसे अच्छी प्रधानमंत्री थी बल्कि पूरे विश्व के सबसे सफल प्रधानमंत्रियों में से एक थी। हरियाणा के निर्माण से लेकर उसके स्वर्णिम विकास में भी इंदिरा गांधी का ही सबसे बड़ा योगदान रहा है। हरियाणा का विकसित करने का श्रेय उन्हीं को जाता है।
चौ०आफताब अहमद ने कहा कि इंदिरा गांधी जी की सोच गरीबों, मजदूरों व असहाय लोगों के उत्थान की रही थी। गरीबों व कमजोर लोगों के उत्थान के लिए ही उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, हरित क्रांति जैसे ऐतिहासिक कदम उठाये। आफताब अहमद ने कहा कि इंदिरा जी ने ही गरीबी हटाओ का नारा दिया और इसके लिए देश में गरीबी उन्मूलन के अनेक कार्यक्रमों की शुरुआत की। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में अनेक गरीबी उन्मूलन योजनाएं चलाई गई। इसका परिणाम यह हुआ कि जो बेजुबान और निरीह गरीब थे वे बाद में देश की आवाज बन गए। सन1974 में पोखरण के रेगिस्तान में भारत ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया जिससे भारत में स्थिरता कायम हुई और सुरक्षा हितों को लेकर परमाणु संपन्न ताकतवर देशों से स्वतंत्र रहते हुए विकास किया। 1984 में उन्होंने पहली बार कैप्टन राकेश शर्मा को सोवियत संघ की सहायता से अंतरिक्ष में भेजा जो एक ऐतिहासिक कदम था। वो अपने समय की दुनिया की सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री थी। चौ० आफताब ने कहा कि आज देश को इंदिरा गांधी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए ताकि देश के हर वर्ग का सशक्तिकरण हो सके।
पूर्व मंत्री चौ० आफताब अहमद इसके बाद शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरण किये। पूर्व मंत्री ने मरीजों से कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मेडिकल दौरा के बारे में पूछा तो मरीजों ने कहा कि मुख्यमंत्री बस औपचारिकता पूरी करके गये हैं और सभी मरीजों से मिले भी नहीं। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने मेडिकल कालेज से लेकर हर परियोजना का बेड़ागर्क कर दिया है।
इस दौरान उनके साथ मुमताज कंवर, शरीफ प्रधान, मदन तंवर, नईम इकबाल, अख्तर चंदेनी, हरीश, वहीद, हमीदा सरपंच सलंबा, शहाबुद्दीन कैराका, डॉ. सहरू, डॉ०हकमुद्दीन, तुफैल जैलदार, जक्की सरपंच सलंबा, जमशेद सलंबा, हाजी बशीर, अरशद टांई, मुल्ला इमरान, भूरी, नायब सरपंच, मास्टर हनीफ, साहीद चंदेनी, आजाद सरपंच, सहरू, प्पन पलड़ी, तौसीफ़ नूंह, वकील सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।


Related posts

देश की सीमाओं की रक्षा में लगे सैनिकों का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है: नरेन्द्र मोदी

Metro Plus

निगम पार्षद धनेश अदलखा ने महापौर पद की दावेदार सुमन बाला के सर्टिफिकेट को सही ठहराया

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 7वां स्थापना दिवस

Metro Plus