Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

शारदा राठौर ने इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती को शक्ति दिवस के रूप में मनाया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 20 नवम्बर: स्व० प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर शहर में महिला सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मैं इंदिरा हूं विषय पर महिलाओं ने अपने अनुभव सभी को बताए । इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। योग के लिए राजबाला शर्मा, घूंघट प्रथा खत्म करने के लिए अंजू यादव, खेल के लिए बीरवती, शिक्षा के लिए सुमन सिसोदिया, साहस के लिए सुषमा, स्वास्थ्य के लिए मीना, गरीबों के विवाह के लिए आशा, कानूनी सहायता के लिए रितु, गायन के लिए धर्मवती, सामाजिक सौहार्द के लिए गीता सहित 100 महिलाओं को समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साधना ने इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला व महिलाओं को कानूनी जानकारी दी।
महिलाओं को संबोधित करते हुए शारदा राठौर ने कहा कि हर महिला स्वयं को इंदिरा समझ कर जीवन में साहस व दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपनी बेटियों को आगे बढ़ाना चाहिए। हमारी बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। आज हर क्षेत्र में बेटियां अपनी योग्यता का लोहा मनवा रही हैं। हम सबको मिलकर बेटे और बेटी के बीच का भेदभाव खत्म करना होगा।
इस मौके पर शारदा राठौर ने कहा कि महिलाओं की शौर्य गाथाओं से हमारा इतिहास गौरवशाली बना है। 21वीं सदी महिलाओं व युवाओं की है। अब समय आ गया है कि महिलाओं को विधानसभा व लोकसभा में आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने विश्व सुंदरी का खिताब जीतने पर हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर को भी बधाई दी। इंदिरा गांधी की जयंती को सभी महिलाओं ने शक्ति दिवस के रूप में मनाया ।



Related posts

सरस्वती ग्लोबल स्कूल में मयूर छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन कर दिए गए सर्टिफिकेट

Metro Plus

विपुल गोयल के मंत्री बननेे पर चिलाना ने पंजाबी समुदाय की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया

Metro Plus

समय रहते सीट बढ़ाए खट्टर सरकार नही तो आंदोलन के लिए रहे तैयार: कृष्ण अत्री

Metro Plus