सफल बिजनेस प्लान ऐसा होना चाहिए जो सिविल सोसायटी द्वारा अपनाया जा सके
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 नवंबर: आईडिया वास्तव में हमारे आस-पास रहते हैं। आवश्यकता केवल इन्हें पहचानने, अपनाने, विकसित करने और आकार देने की है। इससे जहां हमारी व्यवसाय की क्षमता बढ़ती है वहीं सोसायटी व उद्योगों को स्वस्थ व सामाजिक बनाने की दिशा में आगे बढ़ाया जा सकता है। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में उद्वघाटन के अवसर पर यह विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान समय में आंत्रेप्यूनरशिप को बढ़ावा देने के साथ कई टिप्स प्रतिभागियों को दिए।
इस अवसर पर श्री मल्होत्रा ने कहा कि हमें अपने आस-पास हो रही गतिविधियों के प्रति जागरूक व सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज, कॉलोनी, रोड और आवास से ही काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। आवश्यकता केवल सतर्कता की है। उनके अनुसार प्रत्येक सफल बिजनेस प्लान ऐसा होना चाहिए जो सिविल सोसायटी द्वारा अपनाया जा सके। यह प्रक्रिया, प्रणाली, गुणवत्ता, लागत, पर्यावरण और उत्पादकता से परिपूर्ण होना चाहिए।
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की प्रिंसीपल डॉ० नीलम गुलाटी ने श्री मल्होत्रा का स्वागत करते हुए कहा कि जे.पी.मल्होत्रा औद्योगिक क्षेत्र में ही नहीं शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता और सक्रियता के लिए एक जाने-माने व्यक्तित्व हैं। डॉ० गुलाटी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्वेश्य युवा वर्ग को आंत्रेप्यूनरशिप के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर डॉ० गुलाटी ने मेडिसन स्ट्रीट कैपिटल से जयदीप सिन्हा, सिडबी से श्री चंद्रशेखर, एपीजे सत्या से श्री त्यागरंजन का स्वागत करते विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रतियोगिता का लाभ निश्चित रूप से युवा वर्ग को मिलेगा। जयदीप सिन्हा ने योजना में स्टेटेजिक प्लान की आवश्यकता पर बल दिया जबकि चंद्रशेखर ने भारत सरकार द्वारा जारी मुद्रा व स्टार्टअप जैसी कई फण्डिग स्कीमों की जानकारी दी।
इस मौके पर त्यागरंजन ने ज्यूरी की ओर से विजेताओं के नाम की घोषणा की जिसमें प्लास्टिक्स रोड आईडिया को प्रथम, स्पिट बॉक्स को द्वितीय, बायोमा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। डॉ० गुलाटी ने विजेताओं को ट्रॉफी व ज्यूरी मैम्बर्स को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। श्री मल्होत्रा ने स्पिट बॉक्स के लिए नुकुल की सराहना की और इसे मार्किटिंग स्पोट का विश्वास दिलाया।