Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

ब्लाक में अधिकारियों की तैनाती न होने को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
पृथला/फरीदाबाद, 4 दिसम्बर: ब्लाक में अधिकारियों की तैनाती न होने को लेकर दर्जनों गांवों के सरपंचों एवं पूर्व सरपंचों ने भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा के नेतृत्व में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर ज्ञापन में पंच-सरपंचों ने बताया कि सरकार ने पृथला को ब्लाक तो बना दिया है परंतु वहां अधिकारियों की अभी तक तैनाती नहीं हुई है। वहां सप्ताह में एक बार बीडीपीओ आती है, जबकि वहां पटवारी भी अभी तैनात नहीं हुए है, जिसके चलते जहां क्षेत्र का विकास रुक गया है वहीं लोगों को अपने जरुरी कामों के लिए धक्के खाने पड़ रहे है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ब्लाक में दर्जनों अधिकारियों की नियुक्ति होनी है परंतु सरकार ने अभी तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है।
इस मौके पर ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से मांग की कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्लाक में अधिकारियों की नियुक्तियां करवाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और क्षेत्र के रुके हुए विकास को भी गति मिले।
इस मौके पर भाजपा के जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को चुराने वाला गिरोह सक्रिय है जो रात के समय गरीब लोगों की गायों-भैंसों को चुराकर ले जाता है। ऐसे अनेकों पीड़त लोग है, जिन्होंने अपनी जीवनभर की पूंजी से दुधारु पशु खरीदे थे , जिनके चोरी होने के बाद वह पूरी तरह से बेसहारा हो गए है। उन्होंने बताया कि मलेरना गांव से एक विधवा महिला की तीन भैंसों को चोर चुराकर ले गए। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से मांग की कि वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गांवों में पुलिस गश्त बढ़ावाए ताकि पशु चोरी की वारदातों पर अकुंश लग सके। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आश्वासन दिया कि ब्लाक में अधिकारियों की कमी को लेकर वह शीघ्र ही चंड़ीगढ़ पत्र भेजेंगे और जरुरत पड़ी तो स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात करेंगे। वहीं पशु चोरी की घटनाओं के समाधान के लिए वह पुलिस कमिश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी को गांवों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश देंगे।
इस अवसर पर निरंजन नेहरा पूर्व सरपंच, बृजपाल मास्टर, नरवीर यादव, पूरन तेवतिया पूर्व सरपंच, इंद्रजीत अटाली, ओमबीर सरपंच आमरु, तेजपाल पूर्व सरपंच गदपुरी सहित अनेकों गांवों के गणमान्य लोग मौजूद थे।

 


Related posts

क्रैशर मालिकों ने पौधा भेंट कर जताया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार

Metro Plus

उद्योगपति वी.एस.चौधरी इंजीनियरिंग अवार्ड से सम्मानित

Metro Plus

मेट्रो अस्पताल में हुआ ड्रिप्रेशन लेट्स टॉक विषय पर इंटरेक्टिव सेमिनार का आयोजन

Metro Plus