मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 5 दिसम्बर: प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अपना 19वां स्थापना दिवस प्रयास वेलफेयर भवन सैक्टर-64 बल्लभगढ़ में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखानी अरमान गु्रप के चेयरमैन के.सी.लखानी मौजूद थे जबकि समारोह की अध्यक्षता ग्लेन एपलाईसेंस के चेयरमैन एम.एल.शर्मा ने की। सल्जहैमर ऑयल टूल्स प्राईवेट लिमिटड के मैनेजिंग डॉयरेक्टर प्रदीप मोहंती एवं एरिफ इंजीनियरिंग प्रा० लि० गुरूग्राम के चेयरमैन महेश मोगा ने विशेष अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत की।
इस मौके पर प्रयास के प्रधान जगत मदान, सचिव राजकुमार अग्रवाल एवं गर्वनिंग बॉडी के अन्य सदस्यों ने अतिथियों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया। समारोह में लगभग 7000 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए एवं लगभग 250 लड़कियों को सिलाई मशीन वितरित की गई। समारोह में डी.डेवलपमेंट कंपनी के चेयरमैन के.एल. बंसल द्वारा एक वैन डोनेट की गई जोकि समय-समय पर विभिन्न गांवों, शहरों व कॉलोनियों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच टेस्ट के माध्यम से करेगी।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए के.सी.लखानी ने कहा कि प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी जैसी संस्थाएं समाज के उन सबको को आगे लाने का प्रयास कर रही, जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है। उन्होंने कहा कि प्रयास जैसी संस्थाओ से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और वह गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आए। साथ ही प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी शिक्षा के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण कदम इन लोगों के लिए उठा रही है उसके लिए प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य का वह आभार जताते हैं।
इस मौके पर प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगत मदान ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्वेश्य शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाना एवं गरीबों का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि संस्था विभिन्न स्कूलों में सोसायटी द्वारा उन बच्चों को शिक्षित कर रही है जोकि शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है। साथ ही सिलाई-कढ़ाई केन्द्र, कंप्यूटर शिक्षा, ब्यूटीशियन कोर्स, सहित अन्य कई तरह के कोर्सो की सुविधा भी संस्था इन बच्चों को दे रही है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद सहित एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में हमारी प्रयास संस्था इन कार्यो को कर रही है जिसके लिए वह फरीदाबादवासियों का आभार भी जताना चाहेंगे जिन्होंने सदैव हमारी सहायता के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस मौके पर मदान ने बताया कि इस संस्था में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे विभिन्न बड़ी सस्थाओं में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि हम सोसायटी की क्वालिटी को और अधिक सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं और आईटीआई पास आउट विद्यार्थी भी इन बच्चों को प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा हैं।
इस अवसर पर बी.आर. भाटिया, रमेश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, एस.एस. गोंसाई, एस.एल.सेठी, एस.के.गोयल, जे.पी.मल्होत्रा, एच.एस.मलिक, जगजीत लाम्बा, सी.बी. रावल, नरेश ढल, एम.पी. रूंगटा सहित सोसायटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
समारोह के अंत में एस.एस. गोंसाई ने सभी आए हुए आगुन्तुकों का आभार जताया।