Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

विद्यासागर इंटरनेशनल की रितिका यादव ने नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मैडल

स्कूल प्रबंधन ने भव्य रैली से किया गया रितिका का स्वागत
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 दिसम्बर: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कॉमर्स की छात्रा रितिका यादव ने 63वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2017-18 अंडर-19 केटेगरी में सिल्वर मैडल हासिल किया है। नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में मैडल जीतकर वापिस लौटी रितिका यादव का क्षेत्र के लोगों, छात्रों एवं अध्यापकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एक रैली निकाली गई और स्टेशन पर पहुंचकर रितिका का स्वागत किया।
इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि गुजरात के नांदेड़ में 24 से 28 नवंबर तक आयोजित हुई 63वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2017-18 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के आर्चरी खेल के अंडर-19 आयु वर्ग में रितिका यादव ने भाग लेकर प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। रितिका पहले भी अनेक प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन कर चुकी है। दीपक यादव ने कहा कि यह उनके और स्कूल के लिए खुशी और गर्व की बात है कि स्कूल की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। इससे उनके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को भी बल मिल रहा है। रितिका की यह उपलब्धि निश्चित रूप से सभी को प्रेरित करेगी कि वे अपनी बेटियों को समान अवसर उपलब्ध करवाएं क्योंकि बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं। अगर उन्हें भी समान अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे न केवल शिक्षा बल्कि खेलों और जीवन के हर क्षेत्र में अग्रणी बन सकती हैं।
दीपक यादव ने कहा कि हम और अधिक इच्छाशक्ति से बच्चों की चहुंमुखी प्रतिभा के विकास के लिए कार्य करेंगे ताकि रितिका की तरह अन्य बच्चे भी देश-दुनिया में नाम कमा सकें।
इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए रितिका का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव एवं सीएल गोयल ने रितिका को आशीर्वाद देकर उसके बेहतर भविष्य की शुभकामना दी।
कार्यक्रम में राकेश शर्मा (सरपंच), गिर्राज यादव (अध्यक्ष पेरा ओलिंपिक समिति), हरवीर, बेघराज नागर, शम्मी यादव, योगेश चौहान एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।


Related posts

भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने फिर खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, स्टेडियम को तहसील बनाना बताया सरकार का तुगलकी फरमान

Metro Plus

इनेलो विधायक डॉ० हरिचंद मिड्ढा का आरके चिलाना के निवास पर जोरदार स्वागत

Metro Plus

युवा आगाज को सर्वश्रेष्ठ राज्य युवा क्लब पुरस्कार से नवाज कर सम्मानित किया गया

Metro Plus