मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 7 दिसम्बर: ग्रेन्ड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में अंर्तविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय अंकीय भारत वरदान या अभिशाप था।
इस अवसर पर डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाला एक बेहतरीन कार्यक्रम है, जिसका उद्वेश्य सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था को एक डिजिटल रूप देना है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम 1 जुलाई 2015 को नरेन्द्र मोदी, मुकेश अंबानी, अजीज प्रेम , साइरस मिस्त्री जैसी बड़ी हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया है, जिसमें संकल्प लिया गया कि नए विचारों द्वारा अंकीय शक्ति देकर भारत को आगे बढ़ाया जाए। यह कितना उचित है और कितना अनुचित इस विषय पर विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के मध्य में पक्ष-विपक्ष पर वाचन करते हुए प्रतियोगिता हुई।
इस मौके पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सी.ए. विजय कुमार गुप्ता थे। निर्णायक मंडल के आसन पर माननीय प्रो० अरूण भगत, डॉ० नीरज सिंह तथा डॉ० ज्योति राणा विराजित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेन्ड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक सुरेश चंद्र के वक्तव्य से हुआ। उन्होंने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। यह प्रतियोगिता विद्यालय के निर्देशक सुरेश चंद्र की माता के स्मरण में समर्पित की गई जिसमें चलित ट्रॉफी को जीतने वाला ही विजेता रहता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आरम्भ ईशवंदना से हुआ तथा स्वागत गीत के साथ सबका स्वागत किया तथा इसके उपरांत प्रतियोगिता आरंभ की गई। शहर के विभिन्न विद्यालयों में से छात्रगण ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा शूरवीर यौद्वा की भांति अपने शब्द बाण चलाकर वातावरण को स्थिर कर दिया। विभिन्न प्रतियोगियों ने अपनी वाकपटुता द्वारा अपने विषय पर बल दिया तथा अपने वक्तव्य को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। मुकाबला इतना कठिन था कि निर्णायक मंडल के लिए निर्णय लेना काफी कठिन लग रहा था। सभी प्रतिभागियों ने प्रशंसनीय प्रस्तुति प्रस्तुत की।
अंगूरी देवी रनरअप चलित ट्रॉफ्री प्राप्त करने वाले प्रथम स्थान पर मोर्डन डी.पी.एस. स्कूल सैक्टर-87, द्वितीय स्थान पर डी.ए.वी. स्कूल सैक्टर-14, तृतीय स्थान पर स्कॉलर्स प्राईड स्कूल सैक्टर-16 तथा सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में डायेनेस्टी पब्लिक स्कूल है।
इस मौके पर सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं में खुशी का उत्साह नजर आ रहा था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा पुरी ने विजेताओं को उनकी विजय की बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की प्रशंसा भी की।