Metro Plus News
फरीदाबादराजनीति

सामाजिक संस्थाओ का समाज सुधार में होता है अहम् योगदान: सांगवान

नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 1 दिसंबर: जाट समाज फरीदाबाद द्वारा सैक्टर 16 में बनाए गए किसान भवन में हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जाट समाज के प्रधान व पूर्व आईएएस अधिकारी कैप्टन जयपाल सिह सांगवान ने कहा कि किसान भवन समाज के सभी वर्गांे के काम में आएगा। इसको बनाने में सभी वर्गों व समाज के लोगों ने बढ़- चढ़ कर सहयोग किया है और उसी सहयोग के कारण आठ करोड़ की लागत से भवन बन कर तैयार हो पाया है।
जाट समाज फरीदाबाद द्वारा किसान भवन में छात्रों को लाभ पहुचाने के लिए अनेक कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। पिछले कई सालों से शहर में समाजहित के लिए अनेक कार्यक्रम किए गए है। उन्होंने कहा कि यह हमारी आखिरी मंजिल नही है। जाट समाज समाज के हित के लिए शहर में अनेक कार्यक्रम चलाएगा। जिससे शिक्षा, विकास, ज्ञान, रोजगार, छात्रों व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन करने के लिए योजनाए बनाई है। सामाजिक संस्थाओं का समाज में जागरूकता लाने व सहयोग करने में अहम् योगदान होता है। संगठन के माध्यम से बड़े से बड़ा कार्य भी आसानी से किया जा सकता है।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल, जाट समाज के उपाध्यक्ष आरएस दहिया, सबरजीत सिह फौजदार, महासचिव एचएस मलिक, एचएस ढिल्लो, मुख्यमंत्री के पिं्रसीपल सैक्रे ट्ररी रहे एमके मिगलानी,आईएएस रिटार्यड टीआर शर्मा, पूर्व आईपीएस अधिकारी महेन्द्र सिह श्यौरान, एचसीएस अधिकारी बीर सिह कालीरमन, पूर्व एचसीएस पावरिया, विकास चौधरी, बाल कल्याण परिषद हरियाणा की महासचिव इन्दु दहिया, मुनेश निरवाल, एचएस ढिल्लो, बलजीत नर्वत, सत्यवीर डागर, सतपाल नर्वत, रामरतन नर्वत, धर्मसिह नर्वत, रमेश चौधरी, जगवीर तेवतिया, रमेश तेवतिया, आरएस तेवतिया, टीएस दलाल, सूरजमल, दिनेश रघुवंशी, बिजेन्द्र फौजदार, जितेन्द्र चौधरी, कमल चौधरी, आरएस तेवतिया, आर एस राना, एसएस मान सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य व शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। JAT SMAJ 1

JAT SMAJ 2


Related posts

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Metro Plus

Reduced Material Handling – Key to Productivity – J.P. Malhotra

Metro Plus

मोदी की सरकार शहर में जल संकट से निपटने में पूरी तरह नाकाम: बलजीत कौशिक

Metro Plus