Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाईयां व गर्म कपड़े

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
बल्लभगढ़, 16 दिसम्बर: राहुल गांधी के अखिल भारतीय कांग्र्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसी नेताओं ने बल्लभगढ़ में मिठाईयां बांटकर एवं गरीबों में गर्म कपड़े वितरित करके अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिंकू चंदीला, समाजसेवी प्रदीप भट्ट, चरण सिंह, अनूप भाटी, विरेंद्र, सुंदर आदि मौजूद थे।
इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रुप से कहा कि यह पार्टी हाईकमान द्वारा सही समय पर लिया गया सही कदम है, राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से जहां समूचे प्रदेश के युवाओं में एक नए जोश का संचार होगा वहीं देश की जनता उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रुप में देख रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सोनिया गांधी ने अपनी सूझबूझ से कांग्रेस पार्टी को दो दशकों तक मजबूत स्तम्भ की तरह मजबूती से खड़े रखा, उसी तरह राहुल गांधी के नेतृत्व में भी कांग्रेस पार्टी पुन: केंद्र व प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज पूरे देश का युवा राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित है और उनकी विकास परक सोच के साथ जुड़कर देश में बदलाव लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से देश में ऐसी बदलाव की लहर चलेगी, जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर ही थमेगी। कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को कामयाब करने के लिए जन-जन में जाकर पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करें, जबकि भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल खोलने का काम करें।


Related posts

Shiv College की छात्रा रचना बघेल ने क्ले मॉडलिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

Metro Plus

रोटरी क्लब ग्रेस ने छात्रों को दिए यूनिफार्म और बुकों के सेट

Metro Plus

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus