Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत होने पर मनाया जश्र

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने स्वयं ढ़ोल बजाकर नाच गाकर इस जीत का स्वागत किया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 18 दिसंबर: गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत को लेकर आज बढख़ल विधानसभा क्षेत्र विधायक सीमा त्रिखा के निवास पर कार्यकर्ताओं, बूथ कमेटी संचालको, आरडब्लयूए के पदाधिकारी सहित क्षेत्रवासियों ने ढ़ोल नगाडों पर नाच कर इस जीत का जश्र मनाया। इस मौके पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने स्वयं ढोल बजाकर नाच गाकर इस जीत का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि इस जीत के हीरो हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है जिनके नेतृत्व में देश ने पिछले वर्षो में जो मुकाम हासिल किया है उससे जनता को इस बात विश्वास हो गया है कि देश को अगर आगे ले जा सकती है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही। आज भाजपा की नीतियों व योजनाओं पर जनता पूरी तरह से लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास, सभी वर्गो का एक समान विकास आदि कई ऐसे कार्य किए है जिससे हर वर्ग खुश है और वह भाजपा को छोडऩा नहीं चाहता है।
इस मौके पर सीमा त्रिखा ने कहा कि आज का दिन वाकई में ऐतिहासिक दिन है और हम सभी को इस खुशी में सम्मिलित होकर इस बात का प्रण करना होगा कि हमें देश व प्रदेश की एकता व अखण्डता को बनाए रखते हुए भाजपा को मजबूत बनाना है।
इस अवसर पर मेयर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, पंडित सुरेंद्र शर्मा, हरेंद्र भडाना, अमित आहूजा, जोगिंद्र चावला, कर्मवीर बैंसला, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विशंभर भाटिया, अंजू भडाना, संदीप कौर, मंजू गुलाटी, रीटा गुसाई, कमलेश भाटिया, राज वती, अनुराधा भाटिया, रजनी बहल, सरदार काले ङ्क्षसह, दिनेश भाटिया, मनु सिंह, परवीन भाटी, संजय महेन्दू, ओमप्रकाश ढिंगरा, जयदयाल सचदेवा, रवि कुमार, सुमित विज, आनंदकांत भाटिया, गोरव बतरा, हरि किशन वर्मा, कमल चांदना, ओ पी चुग, संजीव ग्रोवर, रजत जेशवाल सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


Related posts

सरस्वती शिशु सदन की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा

Metro Plus

योग दिवस पर PM मोदी को आतंकी हमले का खतरा जारी है हाई अलर्ट

Metro Plus

मोदी के स्वच्छ भारत के सपने का साकार करने में लगी है Food Waste से खाद बनाने वाली मशीन

Metro Plus