Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में स्कूली बच्चों को मिला वृद्वजनों का आशीर्वाद

बच्चों ने धूमधाम से मनाया ग्रैंड पेरंटस-डे
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 26 दिसंबर: सैक्टर-21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के ट्रिनटी हॉल में स्कूली बच्चों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ अपने दादा-दादी, नाना-नानी का ही नहीं बल्कि जनक सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण के साथ पधारे सभी वृद्वजनों का भी स्वागत सत्कार और सम्मान किया। कार्यक्रम में सभी वृद्वजन बच्चों के कार्यक्रम में डूबकर अपने बालकाल के सुख में खो गए। थोड़ी देर के लिए ही सही, पर अपने दुख दर्द भूल बच्चों के प्यार से सम्मोहित हो उन्हें हृदय से अपना आशीर्वाद भी दिया।
इस मौके पर सभी पधारे श्रेष्ठजनों का स्वागत हॉमर्टन ग्रामर स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना डोगरा ने किया। कक्षा 5 और 7 के बच्चों ने सरस्वती वंदना से श्री गणेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। के.जी. वर्ग की सुश्री अपर्णा शर्मा ने अपने दादा-दादी के प्यार को याद किया। कविता द्वारा लोगों ने तालियों से उनका धन्यवाद किया। कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों नें ओ ग्रैंड पा  और ग्रैंड मां  गीत प्रस्तुत किया तो कक्षा 7 के बच्चों नें इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी  गीत पर मनमोहक नृत्य नाटिका द्वारा पुराने जमाने के नृत्य संगीत और वर्तमान के भांगड़ा से एक अदभुत नजारा पेश किया।
इस मौके पर स्कूल की अध्यापिका शबाना मैम ने कार्यक्रम के संचालक के रूप में अपनी साक्षात्कार शैली और वृद्वों की आपस में अंताक्षरी कराकर एक अलग ही पारिवारिक माहौल की अनुभूति कराकर सबको गुदगुदा दिया। वहीं कुछ श्रेष्ठ वृद्वजनों ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद भी दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरूण मेहरा ने सभी का धन्यवाद करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने बिखरते हुए परिवारों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्वि पर चिन्ता जाहिर करते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली को संस्कार देने वाली बनाने की मांग की। आधुनिक शिक्षित युवा समाज के नैतिक पतन की और हरियाणा प्रोग्रेसेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के प्रधान एस.एस. गोसाई ने भी इंगित किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्वजनों को उनके बच्चे साथ होने के कारण अत्यन्त सौभाग्यशाली बताया और हॉमर्टन ग्रामर स्कूल के स्टॉफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की। क्योंकि सभी कार्यक्रम मनोरंजक के साथ शिक्षाप्रद भी थे।
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल तथा अमृत गुरुदेव एजुकेशन सोसायटी के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा-दादी, नाना-नानी को ‘साधक’ रूप में सम्बोधित किया और उनकी तपस्या के फल से ही आज की पीढ़ी के नन्हे मुन्ने संस्कारवान बन पायें, जीवन में सच्चे इंसान के यप में स्थापित हो सकेंगे, उन्होंने ऐसा विश्वास व्यक्त किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में श्रीमती एवं श्री बी.के. अवस्थी को सर्वश्रेष्ठ चिंतक, विचारक ग्रैंड पेरेंटस का पुरस्कार कुलदीप सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जनरल दत्त (रिटायर) राजिंद्र कौर (स्कूल एडमिन) तथा प्रबंध निदेशक राजदीप सिंह ने सभी को सहयोग तथा कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया।


Related posts

24 घंटे बिजली से फरीदाबाद के गांव भी बनेंगे स्मार्ट: विपुल गोयल

Metro Plus

The Prime Minister, Mr. Narendra Modi unveiling the Logo & Tagline of AMRUT at the launch of the Smart Cities Mission.

Metro Plus

CAA का मकसद शरणार्थियों को बसाना है, किसी की नागरिकता छीनना नहीं: विहिप

Metro Plus