Metro Plus News
दिल्लीराष्ट्रीयहरियाणा

दूल्‍हा बने देवर को भाभी के किस करने पर लड़की वालों ने बरातियों को पीटा, रिश्‍ता तोड़ा

अलीगढ़. उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शादी होने से पहले ही टूट गई। इसकी वजह एक किस बनी। देवर की शादी केे मौके पर उत्साहित एक भाभी ने उसे दुल्हन और उसके परिवार के सामने किस कर लिया। भाभी इतनी उत्साहित थी कि दूल्हा बने देवर को डांस फ्लोर तक खींच ले गई। यह लड़की पक्ष को नागवार गुजरा और मैरिज हॉल अखाड़े में तब्‍दील हो गया। शादी के लिए दोनों परिवारों की ओर से करीब 500 मेहमान जुटे थे। भाभी द्वारा देवर को किस किए जाने के बाद लड़की पक्ष ने कई बरातियों की जम कर पिटाई कर दी। उन्‍होंने दूल्हे को भी बंदी बना लिया। अंत में पुलिस को आकर मामला सुलझाना पड़ा। वहां अलीगढ़ की मेयर शकुंतला भारती भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि मामला पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा, लेकिन दोनों ही परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर भी सहमति जताई।


Related posts

अजरौंदा व दौलताबाद के किसानों को मिला न्याय: सुमित गौड़

Metro Plus

Azzurra Pharmaconutrition को नवाजा गया Indian Brands of the Year-2019 के Certificate से

Metro Plus

रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Metro Plus