111 नारियल फुड़वाकर किया 102 करोड़ की लागत से बनने वाले नीलम-बाटा आऊटर पेराफेरी रोड का उद्वघाटन
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 दिसंबर: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा के अनुरुप क्षेत्रीय विधायक सीमा त्रिखा ने क्षेत्र के सभी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े मौजिज लोगों से महत्वाकांक्षी परियोजना नीलम-बाटा रोड़ से होते हुए आऊटर पेराफेरी रोड का 111 नारियल फुड़वाकर विधिवत रुप से उद्वघाटन करवाया।
इस दौरान किन्नर समाज से सिमरन चौधरी ने पहला नारियल फोड़ा और उसके बाद अन्य सामाजिक लोगों ने विधिवत रुप से इसकी शुरुआत की। इस सड़क के निर्माण में करीब 102 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह सड़क बाटा चौक से नीलम चौक, नीलम चौक से भगत सिंह चौक, भगत सिंह चौक से बीके चौक, बीके चौक से हार्डवेयर चौक, हार्डवेयर से बाटा चौक तक बनेगी।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, नगर-निगम की मेयर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद मनोज नासवा, जसवंत सिंह, हेमा बैंसला, सुभाष आहुजा स्थानीय सभी पार्षदों सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान क्षेत्र की बदहाल सड़कों को सीमेटिंड बनवाने का वायदा उन्होंने जनता से किया था और आज अपने उसी वायदों को पूरा करते हुए उन्होंने क्षेत्र की सभी अंदर की सड़कों को बनवाने के बाद अब शहर की प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि बाटा चौक से शुरु हुई यह सड़क क्षेत्र की प्रमुख सड़क है और यह सड़क सात वार्डाे से होकर गुजरेगी वहीं इस सड़क से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर लोग आवागमन करते है और इस सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी वहीं क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट-सिटी फरीदाबाद का तीन तिहाई पहले चरण में बडख़ल का आता है और पहले चरण में क्षेत्र की सड़कों का जीर्णाेद्धार करवाया जा रहा है और पानी की समस्या का भी जड़मूल से समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि नए साल की शुरुआत से ही क्षेत्र की सड़कें जहां जगमग होगी वहीं शहर की सुंदरतर देखने लायक होगी। उन्होंने कहा कि जो वायदे उन्होंने जनता से चुनाव के दौरान किए थे, उस पर उन्होंने खरा उतरने का प्रयास किया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से उन्होंने उन सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का काम किया था, जो लोगों की जरुरत थे।
इस मौके पर अश्वनी त्रिखा एडवोकेट, सोहनपाल सिंह, राजकुमार वोहरा, जोगिंदर चावला, अमित आहुजा, संजीव भाटी, अंजू भड़ाना, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला, कुलदीप तेवतिया, हरेंद्र भड़ाना, किरण चौधरी, बिशम्बर भाटिया, आनंदकांत भाटिया, राधेश्याम भाटिया, संजीव ग्रोवर, गोल्डी खालसा, गोल्डी सलूजा, एच.एस. मलिक, सरला विरमानी, दलजीत सिंह, राम कुमार तिवारी, ओमप्रकाश, रीटा गोसांई, शिवालय मंदिर के मंहत बंसतलाल, रामशरण भाटिया, बंटी भाटिया, प्रशोतलाल माटा, जगदीश भाटिया, अमित अरोड़ा, लक्ष्मण शर्मा, के.सी. शर्मा, मोहनलाल अरोड़ा, महेंद्र नागपाल, जोगेंद्र झाम, एम.एल. आहुजा, सलीम अहमद, ज्योति संघ, रीटा नवजीवन गोसांई, डॉ० आर.एस. वर्मा, डॉ० पुनीता हसीजा, रावल , आई.जी. अरोड़ा, मनजीत सिंह, मनमोहन सिंह, नितिन वर्मा, ऋषिपाल चौहान, अजय भाटिया, अमित चौधरी, धु्रव बत्रा, राधा नरुला, संजय शर्मा सहित मंदिरों, गुरुद्वारों की प्रबंध कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।