Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Dr. Anil Goyal को नेशनल IMA राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया

मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 3 जनवरी: हाल ही में मुबई में आयोजित आईएमए के राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में आईएमए हरियाणा के सरंक्षक एवं आईएमए फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष डॉ० अनिल गोयल को नेशनल आईएमए प्रैसीडेंस एपरीशेसन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ० अनिल गोयल को यह अवार्ड उनके वर्ष 2016-17 में आईएमए एवं सामाजिक कार्यो में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
इस अवसर पर आईएमए के निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० के.के. अग्रवाल, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रवि वानखेडकर, राष्ट्रीय महासचिव डॉ० आर.एन टडऩ एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ० वी.के. मोंगा ने डॉ० अनिल गोयल को यह अवार्ड एवं प्रशस्तीपत्र प्रदान किया। डॉ० गोयल ने इस अवार्ड के लिए राष्ट्रीय आईएमए के प्रति अपना आभार जताया एवं कहा कि वह आगे भी इंडिय़न मेडिकल एसोसिएशन, मेडिकल क्षेत्र एवं सामाजिक कार्यो के लिए भरपूर योगदान देते रहेगें।
इस अवसर पर आईएमएम फरीदाबाद के पूर्व अध्यक्ष डॉ० अश्वनी बक्शी ने बताया कि इससे पहले भी डॉ० गोयल को राष्ट्रीय आईएमए की तरफ से वर्ष 2006 में आईएमए बेस्ट लोकल ब्रांच सैकेटरी एवं वर्ष 2015 में आईएमए बेस्ट स्टेट प्रैसीडेंट का अवार्ड भी मिल चुका है।
इस मौके पर डॉ० गोयल को राष्ट्रीय आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ० अजय कुमार, डॉ० विनय अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ० डी.आर. राय, डॉ० नरेंद्र सैनी, आईएमए हरियाणा के निर्वतमान अध्यक्ष डॉ० ए.पी. सेतिया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ० मुनीश प्रभाकर, डॉ० एस.एल. वर्मा, डॉ० सतीश चुघ, डॉ० राजन शर्मा, आईएमए फरीदाबाद अध्यक्ष डॉ० पुनीता हसीजा, डॉ० सुरेश अरोड़ा, डॉ० आर.एन. रस्तोगी, डॉ० ए.के. बक्शी, डॉ० एस.डी. पारारशर, डॉ० आर.सी. अरोड़ा, डॉ० केशव अरोड़ा, डॉ० बी.के शर्मा, डॉ० सुरेन्द्र दत्ता, डॉ० ए.के कुडु, डॉ० ए.के. अग्रवाल, डॉ० नरेंद्र घई, डॉ० राकेश कपूर, डॉ० अजय कपूर, डॉ०मनिंद्र आहूजा, डॉ० नरेंद्र अग्रवाल, डॉ० दीपक गुप्ता आदि वरिष्ठ डॉक्टरों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Related posts

प्रदेश के सभी राशन डिपो पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा व हेल्पलाइन नंबर: राजेश नागर

Metro Plus

SDM शिखा ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की शिकायतें

Metro Plus

कौन था वो जिसने CM के खासमखास सिपहसलार के नाम पर MCF अधिकारी को धमकाया? देखें।

Metro Plus