Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया

डिलाइट क्रिकेट क्लब के खिलाडी दीपक भड़ाना को मैन ऑफ द मैच दिया गया
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 9 जनवरी: रविंद्र फागना मैदान पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो-दिवसीय लीग के मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी के बीच यह मैच खेला गया। इस मैच में डिलाइट होटल के डॉयरेक्टर बंटी भाटिया ने टॉस करके इस मैच की शुरूवात करवाई।
इस मौके पर डिलाइट होटल के डॉयरेक्टर बंटी भाटिया ने कहा की जहां तक हम से बच्चों के लिए मदद होगी व जहां भी बच्चों को किसी भी चीज कि जरूरत पड़ी हम उनकी मदद करेंगे।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है। इस दो दिवसीय मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 36 ओवर में 10 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए निर्भय ने 27 गेंदों पर 24 रन, जसबीर खटना ने 24 रन, जतिन कुकरेजा ने 18 रन, असलम खान ने 12 रन बना डिलाइट क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष रावत की घातक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट ली। दीपेश शर्मा ने 6 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए व दीपक भड़ाना ने 2 विकेट, गगन दीप जोशी ने 1 विकेट ली।
दो-दिवसीय लीग मैच में डिलाइट क्रिकेट क्लब ने पहली बारी की बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 10 विकेट पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विपिन कुमार ने 72 गेंदों पर 48 रन बनाए, अभिषेक त्यागी ने 22 रन, धूव्र पराशर ने 20 रन व दीपेश शर्मा ने 15 रन बनाए।
मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए दिवेश खन्ना की घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए व शाहनवाज सैफी ने 6 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट ली व जसबीर खटाना ने 1 विकेट ली। मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 4 रन की लीड दी।
दूसरी बारी में पहले मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने 40.4 ओवर 10 विकेट पर 135 रन बनाए और डिलाइट क्रिकेट क्लब ने मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया व मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवि पांडे ने 40 गेंदों पर 28 रन बनाए। करन यादव ने 27 रन, अर्पित ने 18 रन, दिवेश खन्ना ने 11 रन बनाए।
डिलाइट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपक भड़ाना ने 8.4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए व दीपेश शर्मा ने 3 विकेट ली व गनदीप जोशी, आशीष रावत और अभिषेक त्यागी ने 1.1 विकेट ली। मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी ने डिलाइट क्रिकेट क्लब को 139 रन का लक्ष्य दिया।
डिलाइट क्रिकेट क्लब ने 32.1 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आशीष रावत की घटक बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 52 रन बनाए। कमल गोयल ने 20 रन व दीपेश शर्मा ने नाबाद 25 रन, दीपक भड़ाना ने नाबाद 26 रन बनाए और मेवात अरावली क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए रहमत ने 9 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट ली कुश्मित भड़ाना ने 2 विकेट व दिवेश खन्ना और निर्भय ने 1.1 विकेट ली और डिलाइट क्रिकेट क्लब ने यह मैच 4 विकेट जीत लिया।

 

 


Related posts

Rotary Club तथा अग्रवाल समिति  द्वारा धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

Metro Plus

लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, लगाए प्रतिबंध! देखें कैसे-कैसे?

Metro Plus

Operation Smile के अंतर्गत क्राइम ब्रांच KAT ने थाना सेंट्रल एरिया से 8 नाबालिक बच्चों को भीख मांगते हुए किया रेस्क्यू

Metro Plus