Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की पूजा के बराबर है: जेपीएस सांगवान

मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जनवरी: बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की पूजा के बराबर है जो लोग बुजुर्गों का मान और सम्मान करते हैं उनसे परमात्मा भी प्रसन्न रहते हैं, क्योंकि बुजुर्गों के आशीर्वाद में सफलता की कामना छुपी होती है और वे लोग हमेशा सफलता की बुलंदियों को छूते हैं जो परिवार और समाज में बुजुर्गों का मान-सम्मान करते हैं। ये विचार जाट समाज के जिलाध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने जनपद के गांव खेड़ी कला में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला व पुरूषों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुजुर्गों का सम्मान हमारा कर्तव्य बन जाता है। भारतीय संस्कृति और त्यौहार हमें बुजुर्गों का सम्मान करना सीखाते हैं।
इस अवसर पर जाट समाज के जिला महासचिव एच.एस. मलिक ने कहा कि जाट समाज नैतिकता के पथ पर हमेशा अग्रसर रहा है और समाज के उत्थान हेतू समय-समय पर सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सेवा, गरीब व बेसहारा बच्चों की शिक्षा, युवतियों को व्यवसायिक शिक्षा जैसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज में अपनी भागेदारी निभाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक संगठनों की आवश्यकता है जो लोगों की मदद के लिए आगे आए ताकि कमजोर वर्ग भी अपने आपको समाज का हिस्सा समझ सके।
इस मौके पर गांव के बुजुर्गों ने जाट समाज के लोगों को आशीर्वाद देते हुए ऐसे पुनीत कार्यों में अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में आर.एस.दहिया, महेंद्र सिंह श्योराण, एच.एस. ढि़ल्लो, बिजेंद्र फौजदार, रामरतन नर्वत, टी.एस. दलाल सहित अनेक समाज के लोग उपस्थित थे।


Related posts

पुलिस कमिश्नर से मिले पलवली गांव के पीडि़त

Metro Plus

पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है भाजपा: विकास चौधरी

Metro Plus

आखिरकार मां-बच्चे की मौत के आरोप में महिला डॉक्टर व नर्स पर केस दर्ज!

Metro Plus