Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

Hotel Atrium में सूरजकुंड Police ने जुआ खेलते 12 जुआरी धर दबोचे

मैट्रो प्लस से महेश गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 15 जनवरी: थाना सूरजकुंड के एसएचओ अनिल कटारिया ने अपना चार्ज लेते ही अपराधियों व असामाजिक तत्वों की धरपकड़ शुरू कर दी है। अपनी इस मुहिम के तहत SHO ने बीती रात सूरजकुंड के सामने स्थित Hotel Atrium में ही छापा मारकर वहां कमरे में जुआ खेल रहे दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार कर उनसे जुए की मोटी रकम बरामद की है। एसएचओ अनिल कटारिया की इस कार्यवाही की पुलिस विभाग सहित पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
एसएचओ अनिल कटारिया ने बताया कि वो अपने क्षेत्र के अंर्तगत होटलों की चैकिंग कर रहे थे। शक के आधार पर उनकी टीम ने Hotel Atrium में चेकिंग के दौरान होटल की बेसमेंट में K ब्लॉक के कमरा नम्बर-102 में अवैध रूप से चलता हुआ जुआ पकड़ लिया। वहां सागर नामक जुआरी द्वारा प्लास्टिक के टोकन देकर गोटियों से लुडो चार्ट पर जुआ खिलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से जुए में पकड़ी गई 1,870,50 रूपये की नगद रकम के अलावा प्लास्टिक के टोकन, जिनसे जुआ खिलाया जा रहा था केल्कुलेटर, नोट पेड, पेन आदि सामान बरामद किया है। श्री कटारिया के मुताबिक जुआ खिलाने वाला संचालक सागर 100 की टोकन के 1000 रूपये तथा 50 की टोकन के 500 रूपये लेकर टोकन देता था। वह पैसे के बदले टोकन नेकर लोडो रकम दाव पर लगवाकर गोटियों द्वारा जुआ खिलवाता है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के धारा 1867, 3 ऑफ 1867 व 13-3-67 के तहत मुकदमा नंबर- 27 दर्ज कर निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जुआ खेलते पकड़े गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं।
1. कपिल पुत्र रूपकिशोर सक्सेना निवासी 1-ए/16, भीमसेन कालोनी, बल्लभगढ़
2. दीपक कुमार पुत्र राधाकृष्ण निवासी डी-685, चावला कालोनी, बल्लभगढ़
3. निशिकांत पुत्र जगदीश निवासी 2-19, सैय्यद वाड़ा, ओल्ड फरीदाबाद
4. सागर छाबड़ा पुत्र आनन्द छाबड़ा निवासी 1-ए/5ए एनआईटी फरीदाबाद
5. सुन्दर कुमार पुत्र मुल्कराज निवासी 8/4, रमेश नगर, थाना कार्तिक नगर, दिल्ली।
6. योगेश पुत्र दर्शनलाल निवासी 16-2, आदित मेगा सिटी, इन्द्रापुरम, गाजियाबाद, ऊ.प्रदेश
7. हिमांशु पुत्र स्व.अशोक कुमार निवासी 1/23, एनआईटी, फरीदाबाद।
8. सत्येन्द्र पुत्र रवि सहगल निवासी 1-ए/2ए, एनआईटी फरीदाबाद।
9. रोहित पुत्र लाजपत राय निवासी 2ई/82, एनआईटी फरीदाबाद।
10. बिजेन्द्र कपूर पुत्र अशोक कपूर निवासी 2ई/38, एनआईटी फरीदाबाद।
11. अमित अरोड़ा पुत्र राधेश्याम निवासी 1-8/7ए, एनआईटी फरीदाबाद।
12. जगतार सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी 5के/49, एनआईटी फरीदाबाद।
वहीं दूसरी तरफ एसएचओ अनिल कटारिया ने मैट्रो प्लस को एक विशेष बातचीत में बताया कि वे अपने थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए उन्होंने अपने थाने के पूरे स्टॉफ को आदेश जारी कर दिए हैं कि वे क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर पजर रखें तथा किसी भी प्रकार का अपराध ना होने दें।

 



Related posts

भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी के समर्थन में आई ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन

Metro Plus

Surajkund Mela हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंर्तराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम भूमिका: कला रामचंद्रन

Metro Plus

DPS-19 मैनेजमेंट के खिलाफ अभिभावकों ने किया चौथी बार जबरदस्त प्रदर्शन,

Metro Plus