Metro Plus News
दिल्लीहरियाणा

Online मार्केट में पतंजलि की एंट्री, खुदरा क्षेत्र में नहीं आना चाहिए FDI : बाबा रामदेव

मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
नईदिल्ली, 16 जनवरी: योगगुरू से बिजनेसमैन बने बाबा रामदेव ने अब ई-कॉमर्स में धमाकेदार एंट्री कर दी है। उन्होंने पतंजलि के उत्पाद ऑनलाईन बेचने के लिए प्रमुख ई-रिटेलर Amazon और Flipkart के साथ करार किया है। नई दिल्ली में बाबा रामदेव और इन कंपनियों के बीच करार हुआ। बाबा रामदेव ने अपनी इस मुहिम को हरिद्वार से हर द्वार तक का नारा दिया है।
अब ग्राहक पतंजलि के उत्पाद Amazon, Flipkart, paytm mall, Grofers और Big basket समेत अन्य बड़े ऑनलाईन पोर्टल पर मिलेंगे। इन कंपनियों के अलावा वह shopclues व netmeds के मंच पर भी अपने उत्पाद बेचेंग। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि अब पतंजलि Not For Profit कंपनी बनने की तरफ बढ़ेगी। इसके लिए कंपनी आने वाले समय में 1 लाख करोड़ रुपये की चैरिटी करेगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों से दान भी लेंगे और कहा कि कंपनी महाराष्ट्र में किसानों से संतरे खरीदेगी और उनकी यूनिट लग चुकी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दो सालों के भीतर एक लाख करोड़ रुपये की प्रति सालाना कैपिसिटी तैयार कर रहे हैं। ताकि आगे 50 सालों में पूरी दुनिया जीत सकें। इस सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में पतंजलि 10 से 12 देशों में नंबर वन होगी। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने खुद के बारे में और बालकृष्ण को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि बालकृष्ण और मैंने गांव से अपनी यात्रा शुरू की थी। हम किसान के पुत्र हैं। इससे साफ है कि एफएमसीजी मार्केट में धूम मचाने के बाद ई-कॉमर्स क्षेत्र में आने से पतंजलि का क्षेत्र काफी बढ़ जाएगा। पतंजलि की ई-कॉमर्स साईट www.patanjaliayurved.net  के नाम से है। रामदेव हमेशा से ही स्वदेशी का नारा बुलंद करते आए हैं।
नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव और बालकृष्ण के Amazon, Flipkart, Grofers  समेत अन्य मुख्य ई-रिटेलर्स शामिल हुए। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि ऑनलाइन तंत्र स्थापित होने से आम लोग आसानी से अपनी पारंपरिक उत्पादों तक पहुंच पाएंगे। वहीं पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि हर दिन 10 लाख से भी ज्यादा ऑर्डर प्रोसेस करने की क्षमता रखती है।
मौजूदा समय में भी पतंजलि अपने निजी पोर्टल से ऑनलाईन अपने उत्पाद बेचती है। इसके अलावा दूसरे सेलर्स भी पतंजलि के उत्पाद ऑनलाईन बेच रहे हैं लेकिन पतंजलि अब खुद बड़े स्तर पर ऑनलाईन आकर अपने उत्पाद बेचने की तैयारी कर रही ह। इसका मतलब है कि सीधे पतंजलि ही सेलर बनेगी और ऑनलाईन शॉपिंग पोर्टल पर अपने उत्पाद खुद बेचेगी।
बता दें कि वित्त वर्ष 2016-17 में पतंजलि का टर्नओवर 10,500 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। इस वित्त वर्ष में पतंजलि का लक्ष्य इस लाभ को दुगुना करना है। इसी के तहत यह नई साझेदारी करने की योजना है।


Related posts

The Prime Minister, Mr. Narendra Modi unveiling the Logo & Tagline of AMRUT at the launch of the Smart Cities Mission.

Metro Plus

MCF कमिश्रर के आदेशों के बाद क्या निगम क्षेत्र में लगने वाले अवैध बाजारों पर हो पाएगी कार्यवाही?

Metro Plus

मारवाड़ी युवा मंच ने स्कूल परिसर में लगाए 151 फलदार पौधे

Metro Plus